Skip to content

Oxford University में मजेदार Facts university of london

Oxford University
Oxford University में मजेदार Facts university of london
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग Oxford University के बारे में जानने वाले हैं l Oxford University के कुछ खास बाते जानेंगे जो सायद आप सभी को बहुत ही पसंद आऐगा l
दोस्तों हर एक स्टूडेंट्स का सपना रहता है की वो Oxford University में पढ़े और अपने सपना को साकार करें l इस Oxford University में 38 कॉलेज हैं l और ये सभी कॉलेज अपने – अपने क्षेत्र में विश्वविख्यात है। यहां पर सबसे पहले कॉलेज की स्थापना सन्‌ 1249 में। यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड शहर के मध्य में स्थित है l और इस कालेज के अंदर का नजारा इस तरह है, की सायद कोई सोच भी नहीं सकता है l पूरा ग्राउंड हरियाली ही हरियाली छाई हुवी है l

bitcoin india about bitcoin in hindi bitcoin exchange rate
दोस्तों Oxford University से कई महान हस्तिया निकले हैं l और कई नोबेल बिजेता रह चुके हैं l 27 ब्रिटिश प्रधान मंत्री, 30 अंतरराष्ट्रीय नेताओं, 50 नोबेल पुरस्कार विजेता, और 120 ओलंपिक पदक विजेता इस कॉलेज से निकल चुके हैं l इस कॉलेज में 5000 से भी ज्यदा कर्मचारी कम करते हैं l प्रवेश प्रक्रिया -पोस्टग्रेजुएशन के लिए द्वितीय श्रेणी में ऑनर्र्स डिग्री का होना आवश्यक है।
आज से सेकरो वर्ष यहाँ लडकियों के लिए पढाई का कोई सुबिधा नहीं था l लेकिन अब लड़कियों के लिए भी यहां कॉलेज हैं l यहाँ गर्ल्स कॉलेज का नाम सैंट हिल्डा कॉलेज है, सिर्फ गर्ल्स के लिए है । यहाँ पर लड़कियों के लिए आवास की सुविधा है l
यहाँ जिस स्टूडेंट्स को इंग्लिश नहीं आती है l उस स्टूडेंट्स के लिए फ्री क्लासेज चलता रहता है l इस Oxford University में 23000 स्टूडेंट्स हैं, जिनमें से ग्यारह हजार सात सो अठाईस स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन कर रहे हैं और दस हजार नो सो स्टूडेंट्स (10941 ) पोस्ट ग्रेजुएशन के हैं l ऑक्सफ़ोर्ड में ऐडमिशन लेने के लिए इतना कोम्पीटीसन है कि एक सीट के लिए पांच लोग अप्लाई करते हैं l Oxford University में 300 तरह की अलग-अलग ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम उपलब्ध हैं. UK के ग्रेजुएट रिसर्च स्टूडेंट्स में से 5% स्टूडेंट्स यहीं पढ़ते हैं. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए 140 देशों और प्रांतों से स्टूडेंट्स आते हैं l यहां पढ़ने वाले 42 % स्टूडेंट्स दूसरे देशों से आते हैं l Oxford University में दुनिया का सबसे पुराना यूनिवर्सिटी म्यूजियम और यूनिवर्सिटी प्रेस है. यहां ब्रिटेन का सबसे बड़ा Academic Library सिस्टम है l

Oxford University से निकले महान हस्तियाँ
1. ऑस्कर वाइल्ड 1890 के दशक के शुरुआती दिनों में लंदन के सबसे लोकप्रिय नाटककारों में से एक थेl
2. विलियम जेफरसन क्लिंटन जिन्होंने 1993 से 2001 तक संयुक्त राज्य अमेरिकी के 42 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
3. स्टीफन विलियम हॉकिंग, अंग्रेजी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी, ब्रह्माण्डविद्, लेखक और अनुसंधान के निदेशक हैं,
4. इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी आज की तारीख में, भारत की एकमात्र महिला प्रधान मंत्री थीं।
5. थॉमस स्टर्न्स एलियट(T. S. Eliot), ओम ब्रिटिश निबंधकार, प्रकाशक, नाटककार, साहित्यिक और सामाजिक आलोचक थे, और “बीसवीं सदी के प्रमुख कवियों में से एक
6. मनमोहन सिंह एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री थे
दोस्तों आप लोगो को कैसा लगा आप हमें कमेंट में जरूर बताएंl इस आर्टिकल को अपने फ्रेंत्ड्स के साथ जरूर शेयर करें आप को थोडा भी अच्छा लगा तोl
हमारे साथ youtube से जुरे