Skip to content

bitcoin india about bitcoin in hindi bitcoin exchange rate

Bitcoin india
जय माता दी दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में bitcoin के बारे में कुछ खास बाते जानेंगे और Bitcoin Facts के बारे में जानेंगे l दोस्तों आज Bitcoin का इतना चलन है की लोग दिन रत Bitcoin खरीदने में लगे हैंl दोस्तों जिस के पास आज एक Bitcoin है वो कई लाखो का मालिक है l लेकिन आगे क्या होगा ये नहीं पता (bitcoin india)



दोस्तों बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है, इसे कोई टच या देख नहीं सकता है l ये फोटो एक काल्पनिक बनाया गया चित्र है l बिटकॉइन एक नई मुद्रा है l इस का लेन – देन कंप्यूटर के माद्यम से होता है l इस की सुरुवात 3 जनवरी 2009 में सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने किया था l इसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था l दोस्तों इस मुद्रा को दुनियां के सभी देशों के केंद्रीय बैंक अभी – तक स्वीकृति नहीं दी है l दोस्तों भारत के RBI बैंक चेताबनी दे रही है भारत के इन्वेस्टर को जो लोग bitcoin को खरीद रहे हैं l
about india country india details भारत का नाम इंडिया कैसे
खुलासा बिटकॉइन(bitcoin indi bitcoin india)
दोस्तों बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक हेज फंड नामक एक कम्पनी है जिसने इस साल बहुत ही जादा पैसे बिटकॉइन के उपर इन्वेस्ट किया इस वजहे से इस के दामो में इतने उछाल देखने को मिला है l ऐसा माना जा रहा है ये कम्पनी अपने मुनाफे के लिए पैसे इन्वेस्ट करती है और बाद में जादा मुनाफा मिलने के बाद अपना शेयर निकाल लेती है l दोस्तों बता दे की अमेरिका की कुछ बरी – बरी कंपनिया इसे फर्जी करार दे चुकीं है l दोस्तों बताया जा रहा है की आने वाले दिने में इन्वेस्ट करने वाले लोगो को घाटा भी हो सकता है l



दोस्तों जब इस मुद्रा की सुरुवात हुवी थी उस समय इस मुद्रे की दम इंडियन रुपे के एक पैसे से भी बहुत कम दाम था l आज इतना ज्यादा है की कोई सोच भी नहीं सकता है l 1 bitcoin का इंडियन रुपया में 1000000 दस लाख से भी ज्यदा दम हो चूका है l
आप को भी दोस्तों हेरानी हो रही होगी की जिस का दाम 2009 में एक पैसा के बराबर नहीं था l और आज 10 लाख के पार l
Bitcoin Facts (bitcoin india)
दोस्तों न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था 185 बिलियन डॉलर की है। और जितना बिटकॉइन अभी मार्किट में है उस की कीमत 190 बिलियन डॉलर की वैल्युए है l यानि न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था से भी ज्यदा l
दोस्तों दुनिया के दो सबसे ज्यादा पूंजी वाले बैंक गोल्डमैन सेक्स बैंक और यूबीएस बैंक की वैल्युए भी बिटकॉइन से कम है। गोल्डमैन सेक्स बैंक ग्रुप इंक की मार्केट कैप शुक्रवार को 97 बिलियन डॉलर थी जबकि ज्यूरिक के यूबीएस बैंक ग्रुप एजी, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा वेल्थ मैनेजर है, की कैप 67 बिलियन l



बिल गेट्स और वॉरेन बफेट ब्लूमबर्ग के बिलिनियेर इंडेक्स में टॉप पर रहते हैं।
गेट्स की संपत्ति 90 बिलियन डॉलर और बफेट की 83 बिलियन डॉलर है। (bitcoin india)
दोस्तों आप को कैसा लगा ये आर्टिकल आप हमें कमेंट में बताये, आप की क्या राय है l बिटकॉइन के बारे में l और इस आर्टिकल को शेयर करें आप अपने दोस्तों के साथ ताकि वो भी इस के बारे जाने आप हम से youtube पे भी जुर सकते हैं l सब्सक्राइब कर के l
www.youtube.com/ShitalRCSGYAN

(bitcoin india)