Skip to content

kya karu IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! क्या करूँ

क्या करूँ IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! kya karu

दोस्तों, हर किसी students के मन में रहता हैं कि मैं एक IAS Officer बनूँ, लेकिन उसके मन में एक चिंता बना रहता हैं, क्या करूँ l ( kya karu ) इस एग्जाम की तैयारी शुरू करूँ या न करूँ l IAS बनना तो कठिन काम हैं l यह मेरे वश का नहीं हैं l मैं इसके लायक नहीं हूँ l

kya karu IAS बनना मेरे नसीब में नहीं

मैं उन सभी व्यक्तियों को एक ही बात कहना चाहता हूँ कि दुनिया का हर लक्ष्य एक इन्सान ही प्राप्त करता हैं l संसार में ऐसा कुछ भी नहीं हैं, जो इंसान के वश का न हो l जरा आप इतिहास को झांक कर देखिये l आपको ऐसा कुछ भी नहीं मिलेगा, जो कि एक आम इंसान ने नहीं किया हैं l मैं सारे स्टुडेंट्स को यही कहना चाहता हूँ कि आप एक बार तैयारी शुरू तो कीजिये, आपको वह राह आसान लगने लगेगा l ( kya karu )

क्या करूँ IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! kya karu

आपको पता होना चाहिए कि दुनिया का कोई ऐसा चीज नहीं हैं, जो मेहनत के बिना संभव हैं l अगर आप देश का सर्वोच्च पद के बारें में सोचते हैं तो मेहनत तो करनी होगी l आपको निश्चित ही उस कार्य में सफलता मिलेगी, निरंतर आप तैयारी में लगे रहिये l अगर आपके साथ कोई परेशानी आती है, तो उसको दरकिनार कर दीजिये और अपने तैयारी को जारी रखिये, क्योंकि अच्छे कार्य करते समय बार-बार बाधाएं आती हैं, जो स्टुडेंट्स उस बाधा को झेल लेती हैं, सफलता उनकी ही चरण चूमती हैं l मैं आपके सोच को स्पष्ट करना चाहता हूँ l

क्या करूँ IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! kya karu

दुनिया में सदियों से आविष्कार पर आविष्कार होते जा रहे हैं l उस मशीन को किसने बनाया हैं, इंसान ने ही बनाया हैं, बल्कि इंसान को मशीन ने नहीं बनाया हैं l फिर भी इन्सान की सोच एक जैसी नहीं होती हैं l हर इन्सान की अपनी-अपनी अलग सोच होती हैं l कोई सोचता है कि हम इस काम को आसानी से कर सकते हैं, तो कोई दूसरा इन्सान जिसको अपने लक्ष्य से डर लगता है कि यह काम हमारे वश का नहीं हैं l अपने लक्ष्य से विचलित इन्सान को कभी सफलता नहीं मिलती हैं और अंत में तब वह कहता है कि क्या करूँ यह काम मेरे वश का नहीं था l ऐसी ही गलत प्रवृति मनुष्य को आगे बढ़ने नहीं देती हैं l ऐसी गलत प्रवृति हमेशा के लिए अपने मन से निकाल फेंकना चाहिए l

क्या करूँ IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! kya karu

दोस्तों, आप हमारे वेबसाइट से बने रहें l हम आपके लिए शिक्षा से जुड़ी प्रत्येक जानकारी आपके लिए लाता रहूँगा l अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक जरूर करें और आप अपने रिलेशन में शेयर भी करें l

                                                                                            <<< धन्यवाद >>>