Skip to content

upsc exam language selection ! ias exam pattern

“जय माता दी” दोस्तों, मैं राजीव शर्मा; आप सभी का ‘Shital RCS Gyan’ Blog में स्वागत हैं l दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं कि आप कौन-कौन-सी भाषा में UPSC Exam दे सकते हैं l दोस्तों, अगर आप UPSC का Students हैं, लेकिन आपको मालूम नहीं हैं, तो चलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में यूपीएससी की जानकारी जरूरी बातें बताने जा रहा हूँ l

IAS Exam Pattern and UPSC Language Selection

दोस्तों, पहले हमलोग कुछ Important Information जान लेते हैं, फिर भाषा के बारें में आखरी में जान लेंगे l

UPSC Language Selection

दोस्तों, UPSC आप  को पहले ही बोल देती हैं कि आप जिस किसी भी भाषा में Exam देना चाहते हैं, उसे आप चुन  ले l दोस्तों, जैसे कि कोई स्टुडेंट्स Hindi Medium से  Exam देने का Option Choose करता है l दोस्तों, यहाँ उसको एक थोड़ी-सी प्रॉब्लम होगा l जिस स्टुडेंट्स का इंग्लिश बहुत कमजोर है, ज्यादा प्रॉब्लम नहीं है, फिर भी इसका कारण आपको मैं आगे समझाता हूँ, क्योंकि मैंने यहाँ Hindi Medum में इंग्लिश कहा हैं

दोस्तों, जैसे आपको मालूम हैं कि UPSC Exam में तीन चरण को पार करना पड़ता है l

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview Exam

1. Prelims Exma में दो Paper होता है l 200-200 अंकों का कुल मिलाकर Prelims Paper में 400 अंक होता है l दोस्तों, यहाँ Prelims Paper सिर्फ Qualify के लिए होता है l इसका Marks आपके आगे के Paper Exam में नहीं जुटेगा l इसमें Negative Marking भी होता हैं l ये Mark यहीं तक है, इस Exam में आप पास कर जाते हैं तो आप Mains Exam में बैठ पाएंगे l

2. Mains Exam कि बात करें तो इसमें दो Paper होता है, जो कि Qualifying Paper होता है l पहला Langauage Paper और दूसरा English Paper होता हैं l इसका अंक नहीं जुटता है l ये दोनों Paper 300-300 अंकों का होता हैं l इसमें Mains Exam का अन्य Paper 1750 अंको का होता है l अगर पूरे Mains Exam कि बात की जाय, तो ये 2350 अंको का होता है l

3. Interview में फाइनली अगर देखा जाय तो, इसमें 275 अंकों का टेस्ट होता है l यहाँ आपको Mains का 1750 अंक और Interview का 275 अंक ही जोड़ा जाता है l इसके बाद आपका रैंक आता है l

दोस्तों, मैंने Hindi Language वालों को कहा था, कि जिसका इंग्लिश बहुत कमजोर है, उसको थोड़ा प्रॉब्लम होगा l आपने देखा कि मैंने उपर में Mains Exam के बारें में बताया हूँ कि इसमें दो Paper होता है – एक Language और दूसरा English, तो यहाँ language का मतलब हैं l आपने जिस भाषा में UPSC Exam चुना है और English का Paper यहाँ आपको देना होगा, चाहे आप कोई भी भाषा से क्यों न UPSC Exam दे रहे हैं l फिर आप पूरे Mains Exam को उसी Language में लिखेंगे, जिस Language को आपने चुना हैं l

 

तो दोस्तों अब जान लेते हैं कि किस-किस भाषा में आप UPSC Exam दे सकते हैं ?

दोस्तों UPSC (Union Public Service Commission) 23 भाषा में एक्साम लेती हैं l

Language :- हिन्दी, अंग्रेजी, असमिया, उर्दू, मैथिली, नेपाली, बंगाली, बोडो, गुजराती, तेलुगु, उड़िया, कश्मीरी, कोंकणी, सिन्धी, संस्कृत, डोगरी, मराठी, संताली, पंजाबी, मणिपुरी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ l

इन भाषाओं में से आपको जो भाषा अच्छा लगे, आप उस भाषा को Choose कर UPSC का एग्जाम दे सकते हैं l

दोस्तों, अगर आपको यूपीएससी की जानकारी ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें l

<<<<<धन्यवाद>>>>>