Skip to content

What is Pegasus Software पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर क्या हैl

नासम्स्कर दोस्तों आज मैं आप सभी के साथ पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेर (What is Pegasus Software) के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूँl यह एग्जाम के दृष्टीकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हैl

What is Pegasus Software In Hindi For Competition Exam

पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर क्या हैl

What is Pegasus Software In Hindi 

पेगासस स्पाइवेयर एक मोबाइल जासूसी सॉफ्टवेयर है इसे इजराइल की एक कंपनी एनएसओ ने विकसित किया है इसके द्वारा यह नागरिकों की जासूसी कर सरकारों की मदद करता है। इसमें जिस यूजर को टार्गेट किया जाता है उसके पास एक लिंक भेजा जाता है जैसे ही वह लिंक पर क्लिक करता है उसके मोबाइल फोन में प्रोग्राम इंस्टॉल हो जाता हैl

इस सॉफ्टवेयर के नये संस्करण में तो लिंक पर क्लिक करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है वह आपने आप फोन में इंस्टॉल हो जाता है इसिलिए इस सॉफ्टवेयर को स्पाइवेयर की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा यह मिस्ड वीडियो कॉल के द्वारा फोन में प्रवेश कर सकता है। फोन में प्रवेश करने के बाद यह एसएमएस, फोन व्हॉट्सएप मैसेज, ई—मेल, ब्राउज हिस्ट्री, फोन कॉल और पासवर्ड जैसी अनेक जानकारी चुरा सकता है।

यह इतना एडवांस है कि एनक्रिप्टेड मैसेज को भी चुरा सकता है। इसका जासूसी करने वाला फोन के कैमरे और माइक को आन कर आसपास की जानकारी हासिल कर सकता है। इसके फोन में रहने पर दिखाई नहीं देता है यूजर को इस साफ्टवेयर के उपस्थिति का पता भी नहीं चलता है फोन भी धीमा काम नहीं करता है। इसमें खुद को नष्ट करने का आप्सन भी रहता है।

पेगासस स्पाइवेयर चर्चा में क्यों?

हाल ही में व्हाट्सएप ने दावा किया है कि इज़राइली पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर द्वारा विश्व भर में लगभग 20 देशों में 1400 व्हाट्सएप प्रयोगकर्त्ताओं की गोपनीयता और व्यक्तिगत सूचनाओं की जासूसी हुई है।

पेगासस स्पाइवेयर का इतिहास

इसके बारे में सबसे पहले 2016 में पता चला जब यूएई के एक मानवाधिकार कार्यकता अहमद मंसूर के फोन पर एक एसएमएस भेजकर हैक किया गया था। तब  एप्पल ने अपने आपरेटिंग सिस्टम में एक पैच डालकर ठीक कर दिया था माना जाता है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से पहले उनके फोन की जासूसी पेगासस के द्वारा किया गया था। 2018 में टोरंटो विवि के मंक स्कूल की सिटिजन लैब ने अपने शोध में बताया कि पेगासस को यूजर की जानकारी के बिना भी इंस्टॉल किया जा सकता है। तब से यह चर्चा में आ गया इसे जीरो डे एक्सप्लॉइट कहा गया है यानी मामूली सा दोष नजर आने पर उसी वक्त हमला करना।

 पेगासस के शिकार व्यक्ति

पेगासस स्पाइवेयर का शिकार वैश्विक स्तर के राजनीतिज्ञ, मानवधिकार कार्यकर्ता पत्रकार और सरकारी अधिकारियों को बनाया जा रहा है इस सॉफ्टवेयर के शिकार 20 देशों के यूजर्स हैं इसमें भारत भी शामिल हैl

पेगासस सॉफ्टवेयर भारत के सन्दर्भ में

व्हाट्सएप का कहना है की 121 भारतीय यूजर को निशाना बनाया गया है, जिसमे पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्त्ता के अलावे और भी व्यक्ति इस सॉफ्टवेयर का  शिकार बनाया गया हैl

 

What is Pegasus Software English Artecial:- Pegasus spyware Software

UPSC Syllabus in Hindi