यूपीएससी एग्जाम में कौन-कौन सा ऑप्शनल विषय होता है? UPSC Optional Subject List in Hindi

जय माता दी, दोस्तों
आज बात करने वाले हैं, यूपीएससी एग्जाम में कौन-कौन सा ऑप्शनल विषय होता है? इसके उपर छात्रों के द्वारा बहुत सारे क्वेश्चन पुछे जा रहें हैं, इस लिए मैंने सोचा इसका जवाब, आप सभी यूपीएससी एग्जाम का तैयारी करने वाले छात्रों को पता होना चाहिए और आज मैं इसी के उपर बात करने वालें हैंl
दोस्तों मैं आपको पहले क्लियर कर दू की यूपीएससी एग्जाम तिन चरणों में होता है- पहला प्रेलिम्स, दूसरा मैन्स और तीसरा इंटरव्यूl इस दिनों चरण को पास करना होता है, उसके बाद ही आपको यूपीएससी में सफल स्टूडेंट्स माना जाएगाl
यह ऑप्शनल विषय यूपीएससी एग्जाम के दुसरे चरण का पेपर है, जिसे हम मैन्स एग्जाम बोलते हैंl इसी मैन्स परीक्षा में यह ऑप्शनल विषय होता हैl इसमें दो ऑप्शनल पेपर होता हैl इसमें दोनों ऑप्शनल विषय का परीक्षा देना होता हैl दोनों ऑप्शनल विषय का मार्क्स 250-250 मार्क का होता है, दोनों ऑप्शनल विषय का टोटल 500 मार्क्स होता हैl दोस्तों इसमें समय 3-3 घंटे का दोनों पेपर में दीया जाता हैl
इस यूपीएससी सिलेबस को आप जरूर देखें:- यूपीएससी सिलेबस
यूपीएससी एग्जाम में आप पहला चरण प्रेलिम्स पास कर लेते हैं उसके बाद आपको दुसरे चरण मैन्स के लिए फॉर्म भरना पड़ता है उसी समय में आपको किसी एक ऑप्शनल विषय को चुनना होता है, ऑप्शनल के दोनों पेपर के लिएl
अब मैं आपको यूपीएससी एग्जाम में कौन-कौन सा ऑप्शनल विषय होता है इसका लिस्ट उपलब्ध करवा रहा हूँl
UPSC Optional Subject List in Hindi
- कृषि विज्ञान
- प्रबंधन शास्त्र
- पशुपालन और पशुचिकित्सा विज्ञान
- गणित
- मानवशास्त्र
- यांत्रिक अभियांत्रिकी
- वनस्पति विज्ञान
- चिकित्सा विज्ञान
- रसायन शास्त्र
- दर्शनशास्त्र
- जानपद अभियांत्रिकी
- भौतिकी
- वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र
- राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध
- अर्थशास्त्र
- मनोविज्ञान
- विद्युत अभियांत्रिकी
- लोक प्रशासन
- भूगोल
- समाजशास्त्र
- भूविज्ञान
- सांख्यिकी
- भारतीय इतिहास
- विधि शास्त्र
- प्राणी विज्ञान
- निम्लिखित भाषाओँ में से किसी एक भाषा का साहित्य:- असिमया, बोडो, डोगरी, मैथिली, नेपाली, गुजराती, संथाली, मणिपुरी, संस्कृत, हिंदी, सिंधी, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, तमिल, कश्मीरी, तेलुगु, कोंकणी, उर्दू, मराठी, पंजाबी मलयालम और अंग्रेजी
UPSC Optional Subject List in English
- Agriculture
- Animal Husbandry and Veterinary Science
- Anthropology
- Botany
- Chemistry
- Civil Engineering
- Commerce and Accountancy
- Economics
- Electrical Engineering
- Geography
- Geology
- History
- Law
- Management
- Mathematics
- Mechanical Engineering
- Medical Science
- Philosophy
- Physics
- Political Science and International Relations
- Psychology
- Public Administration
- Sociology
- Statistics
- Zoology
- The literature of any one of the following languages:- Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili, Malayalam, Manipuri, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu & English
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगाl आपका कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट में लिखेंl इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें क्या पता आपके शेयर से किसी स्टूडेंट्स का हेल्प हो जाएl
यूपीएससी एग्काजाम फॉर्म हर साल कब निकलता है?