Skip to content

UPSC Anthropology Syllabus Optional Paper 1 & 2

UPSC Anthropology Syllabus Optional Paper 1 & 2

यूपीएससी मुख्य परीक्षा सिलेबस ऐच्छिक विषय UPSC Mains Optional Anthropology Syllabus Paper 1 & 2

UPSC Anthropology Syllabus

UPSC Mains Exam Syllabus Optional Paper

दोस्तों यह UPSC Anthropology Syllabus का सम्पूर्ण टॉपिक के साथ दीया गया हैl यूपीएससी एग्जाम का तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इसको एक बार अच्छी तरीके से पढ़ेंl

 

नर विज्ञान सिलेबस UPSC Anthropology Syllabus

नर विज्ञान ऐच्छिक विषय-1,मार्क्स 250,समय 3 घंटा

नर विज्ञान ऐच्छिक विषय-2.मार्क्स 250,समय 3 घंटा

 

UPSC Anthropology Syllabus Optional Paper 1

  1. नृविज्ञान का अर्थ, विषय क्षेत्रा एवं विकास ।
  2. अन्य विषयों के साथ संबंध: सामाजिक विज्ञान,व्यवहारपरक विज्ञान, जीव विज्ञान, आयुर्विज्ञान, भू-विषयक विज्ञान एवं मानविकी ।
  3. नृविज्ञान की प्रमुख शाखाएं, उनका क्षेत्रा तथा प्रासंगिकता:

(क) सामाजिक-सांस्कृतिक नृविज्ञान ।

(ख) जैविक विज्ञान ।

(ग) पुरातत्व-नृविज्ञान ।

(घ) भाषा-नृविज्ञान ।

  1. मानव विकास तथा मनुष्य का आविर्भाव:

(क) मानव विकास में जैव एवं सांस्कृतिक कारक(

(ख) जैव विकास के सिद्दांत (डार्विन-पूर्व, डार्विन कालीन एवं डार्विनोत्तर

(ग) विकास का संश्लेषणात्मक सिद्दांत( विकासात्मक जीव विज्ञान की पदावली एवं संकल्पनाओं की संक्षिप्त रूपरेखा (डाल का नियम, कोप का नियम, गाॅस का नियम, समांतरवाद, अभिसरण, अनुकूली विकिरण एवं मोजेक विकास।

  1. नर-वानर की विशेषताएं: विकासात्मक प्रवृत्ति एवं नर-वानर वर्गिकी नर-वानर अनुकूलन (वृक्षीय एवं स्थलीय नर-वानर वर्गिकी नर-वानर व्यवहार, तृतीयक एवं चतुर्थक जीवाश्म नर-वानर, जीवित प्रमुख नर-वानर( मनुष्य एवं वानर की तुलनात्मक शरीर-रचना( नृ संस्थिति के कारण हुए कंकालीय परिवर्तन एवं हल्के निहितार्थ ।
  2. जातिवृत्तीय स्थिति, निम्नलिखित की विशेषताएं एवं भौगोलिक वितरण:

(क) दक्षिण एवं पूर्व अप्रफीका में अतिनूतन अत्यंत नूतन होमिनिड-आस्टेलोपिथेसिन ।

(ख) होमोइरेक्टस: अफीका (पैरेन्प्रोपस), यूरोप (होमोइरेक्टस हीडेल बर्जेन्सिस), एशिया । होमोइरेक्टस जावानिकस, होमो इरेक्टस पेकाइनेन्सिस) ।

(ग) निएन्डरथल मानव-ला-शापेय-ओ-सैंत (क्लासिकी प्रकार), माउंट कारमेस (प्रगामी प्रकार) ।

(घ) रोडेसियन मानव ।

(ङ) होमो-सैपिएन्स-क्रोमैग्नन, ग्रिमाली एवं चांसलीड ।

  1. जीवन के जीव वैज्ञानिक आधार: कोशिका, DNA। संरचना एवं प्रतिकृति, प्रोटीन संश्लेषण, जीन, उत्परिवर्तन, क्रोमोसोम एवं कोशिका विभाजन ।
  2. (क) प्रागैतिहासिक पुरातत्त्व विज्ञान के सिद्दांत/ कालानुक्रम: सापेक्ष एवं परम काल निर्धरण विधियां ।

(ख) सांस्कृतिक विकास-प्रागैतिहासिक संस्कृति की स्थूल रूपरेखा ,

(i) पुरापाषाण

(ii) मध्य पाषाण

(iii) नव पाषाण

(iv) ताम्र पाषाण

(v) ताम्र-कांस्य युग

(vi) लोह युग ।

 

  1. संस्कृति का स्वरूप:संस्कृति और सभ्यता की संकल्पना एवं विशेषता( सांस्कृतिक सापेक्षवाद की तुलना में नृजाति केन्द्रिकता ।
  2. समाज का स्वरूप: समाज की संकल्पना( समाज एवं संस्कृति( सामाजिक संस्थाएं( सामाजिक समूह( एवं सामाजिक स्तरीकरण ।
  3. विवाह: परिभाषा एवं सार्वभौमिकता( विवाह के नियम( अंतर्विवाह, बहुविवाह, अनुलोमविवाह, अगम्यगमन निषेध)( विवाह के प्रकार (एक विवाह प्रथा, बहु विवाह प्रथा, बहुपति प्रथा, समूह विवाह) । विवाह के प्रकार्य( विवाह विनियम (अधिमान्य, निर्दिष्ट एवं अभिनिषेधक)( विवाह भुगतान (वधू धन एवं दहेज) ।
  4. परिवार: परिभाषा एवं सार्वभौमिकता( परिवार, गृहस्थी एवं गृह्य समूह( परिवार के प्रकार्य( परिवार के प्रकार (संरचना, रक्त-संबंध, विवाह, आवास एवं उत्तराधिकार के परिप्रेक्ष्य से)( नगरीकरण, औद्योगिकरण एवं नारी अधिकारवादी आंदोलनों में परिवार पर प्रभाव ।
  5. नातेदारी: रक्त संबंध एवं विवाह, संबंध( वंशानुक्रम के सिद्दांत एवं प्रकार (एकरेखीय, द्वैध, द्विपक्षीय, उभयरेखीय)( वंशानुक्रम, समूह के रूप (वंशपंरपरा, गोत्रा, प्रेफटरी, मोइटी एवं संबंधी)( नातेदारी शब्दावली (वर्णनात्मक एवं वर्गीकारक)( वंशानुक्रम, वंशानुक्रमण एवं पूरक वंशानुक्रमण( वंशानुक्रमांक एवं सहबंध ।
  6. आर्थिक संगठन: अर्थ, क्षेत्र एवं आर्थिक नृविज्ञान की प्रासंगिकता( रूपवादी एवं तत्ववादी बहस( उत्पादन, वितरण एवं समुदायों में विनिमय (अन्योन्यता, पुनर्वितरण एवं बाजार), शिकार एवं संग्रहण, मत्स्यन, स्विडेनिंग, पशुचारण, उद्यानकृषि एवं कृषि पर निर्वाह भूमंडलीकरण एवं देशी आर्थिक व्यवस्थाएं ।

 

  1. राजनैतिक संगठन एवं सामाजिक नियंत्रण: टोली, जनजाति, सरदारी, राज एवं राज्य( सत्ता, प्राधिकार एवं वैधता की संकल्पनाएं( सरल समाजों में सामाजिक नियंत्रण,विधि एवं न्याय ।
  2. धर्म: धर्म के अध्ययन में नृवैज्ञानिक उपागम (विकासात्मक, मनोवैज्ञानिक एवं प्रकार्यात्मक)( एकेश्वरवाद( पवित्र एवं अपावन( मिथक एवं कर्मकांड( जनजातीय एवं कृषक समाजों में धर्म के रूप (जीववाद, जीवात्मावाद, जड़पूजा,प्रकृतिपूजा एवं गर्णाचर्दिं)( धर्म जादू एवं विज्ञान विशिष्ट( जादुई-धार्मिक कार्यकर्ता (पुजारी, शमन, ओझा, ऐंद्रजालिक और डाइन) ।
  3. नृवैज्ञानिक सिद्दांत:

(क) क्लासिकी विकासवाद (टाइलर, माॅर्गन एवं प्रेफजर)

(ख) ऐतिहासिक विशिष्टतावाद (बोआस)( विसरणवाद (ब्रिटिश, जर्मन एवं अमरीकी)

(ग) प्रकार्यवाद (मैलिनोव्स्की)( संरचना-प्रकार्यवाद (रैडक्लिपफ-ब्राउन)

(घ) संरचनावाद (लेवी स्ट्राश एवं ई लीेश)

(च) संस्कृति एवं व्यक्तित्व (बेनेडिक्ट, मीड,लिंटन कार्डिनर एवं कोरा-दु-बुवा)

(छ) नव-विकासवाद (चिल्ड, व्हाइट, स्ट्यूवर्ड, शाहलिन्स एवं सर्विस)

(ज) सांस्कृतिक भौतिकवाद (हैरिस)

(झ) प्रतीकात्मक एवं अर्थनिरूपी सिद्दांत (टर्नर, श्नाइडर एवं गीर्ट्ज) ।

(ट) संज्ञानात्मक सिद्दांत (टाइलर कांक्सिन)

(ठ) नृविज्ञान में उत्तर-आधुनिकतावाद

  1. संस्कृति, भाषा एवं संचार: भाषा का स्वरूप, उद्गम एवं विशेषताएं( वाचिक एवं अवाचिक संप्रेषण( भाषा प्रयोग के सामाजिक संदर्भ ।
  2. नृविज्ञान में अनुसंधन पद्धतियाँ:

(क) नृविज्ञान में क्षेत्राकार्य परंपरा

(ख) तकनीक,प)तियाँ एवं कार्य-विधि के बीच विभेद

(ग) दत्त संग्रहण के उपकरण: प्रेक्षण, साक्षात्कार, अनुसूचियां, प्रश्नावली, केस अध्ययन, वंशावली, मौखिक इतिवृत्त, सूचना के द्वितीयक स्रोत, सहभागिता प)ति।

(घ) दत्त का विश्लेषण, निर्वचन एवं प्रस्तुतीकरण ।

 

(स्टडी किट) UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo)

(स्टडी किट) UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1

  1. मानव आनुवंशिकी-पद्दति एवं अनुप्रयोग: मनुष्य परिवार अध्ययन में आनुवंशिक सिद्दांतों के अध्ययन की पद्दतियां (वंशावली विश्लेषण, युग्म अध्ययन, पोष्यपुत्रा, सह-युग्म पद्दति, कोशिका-जननिक पद्दति, गुणसूत्राी एवं केन्द्रक प्ररूप विश्लेषण), जैव रसायनी पद्दतियां, रोधक्षमतात्मक पद्दतियां, क्ण्छण्।ण् प्रौद्योगिकी, एवं पुनर्योगज प्रौद्योगिकियां ।
  2. मनुष्य-परिवार अध्ययन में मेंडेलीय आनुवंशिकी: मनुष्य में एकल उपादान, बहु उपादान, घातक, अवघातक एवं अनेकजीनी वंशागति ।
  3. आनुवंशिक बहुरूपता एवं वरण की संकल्पना: मेंडेलीय जनसंख्या, हार्डी-वीनवर्ग नियम( बारंबारता में कमी लाने वाले कारण एवं परिवर्तन-उत्परिवर्तन विलगन,प्रवासन, वरण, अंतःप्रजनन एवं आनुवंशिक च्युति । समरक्त एवं असमरक्त समागम, आनुवंशिक भार,

समरक्त एवं भंगिनी-बंधुविवाहों के आनुवंशिक प्रभाव ।

  1. गुणसूत्रा एवं मनुष्य में गुणसूत्राी विपथन, क्रियाविधि :

(क) संख्यात्मक एवं संरचनात्मक विपथन (अव्यवस्थाएं)

(ख) लिंग गुणसूत्राी विपथन-क्लाइनपेफल्टर (XXY)ए टर्नर (XO)ए अधिजाया (XXX), अंतर्लिंग एवं अन्य संलक्षणात्मक अव्यवस्थाएं ।

(ग) लिंग सूत्री विपथन-डाउन संलक्षण, पातो, एडवर्ड एवं क्रि-दु-शाॅ संलक्षण

(घ) मानव रोगों में आनुवंशिक अध्यंकन, आनुवंशिक स्क्रीनिंग, आनुवंशिक उपबोधन, मानव DNA प्रोपफाइलिंग, जीन मैपिंग एवं जीनोम अध्ययन ।

  1. प्रजाति एवं प्रजातिवाद, दूरीक एवं अदूरीक लक्षणों की आकारिकीय विभिन्नताओं का जीववैज्ञानिक आधर । प्रजातीय निकष, आनुवंशिकता एवं पर्यावरण के संबंध में प्रजातीय विशेषक( मनुष्य में प्रजातीय वर्गीकरण, प्रजातीय विभेदन एवं प्रजाति संकरण का जीव वैज्ञानिक आधर ।
  2. आनुवंशिक चिर्किं के रूप में आयु, लिंग एवं जनसंख्या विभेद-ABO,rh रक्तसमूह,HLA Ph, ट्रैन्सफेरिन, Gm रक्त एन्जाइम । शरीरक्रियात्मक लक्षण-विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक-आर्थिक समूहों में Hb स्तर, शरीर वसा, स्पंद दर, श्वसन प्रकार्य एवं संवेदी प्रत्यक्षण ।
  3. पारिस्थितिक नृविज्ञान की संकल्पनाएं एवं पद्दतियां ।जैव-सांस्कृतिक अनुकूलन-जननिक एवं अजननिक कारक । पर्यावरणीय दबावों के प्रति मनुष्य की शरीरक्रियात्मक अनुक्रियाएं: गर्म मरूभूमि, शीत उच्च तुंगता जलवायु ।
  4. जानपदिक रोग विज्ञानीय नृविज्ञान: स्वास्थ्य एवं रोग ।संक्रामक एवं असंक्रामक रोग । पोषक तत्वों की कमी से संबंध्ति रोग ।
  5. मानव वृद्दि एवं विकास की संकलपना: वृद्दि की अवस्थाएं-प्रसव पूर्व, प्रसव, शिशु, बचपन, किशोरावस्था, परिपक्वावस्था, जरत्व ।

– वृद्दि और विकास को प्रभावित करने वाले कारक:जननिक, पर्यावरणीय, जैव रासायनिक, पोषण संबंधी, सांस्कृतिक एवं सामाजिक-आर्थिक ।

– कालप्रभावन एवं जरत्व । सिद्दांत एवं प्रेक्षण-जैविक एवं कालानुक्रमिक दीर्घ आयु । मानवीय शरीर गठन एवं कायप्ररूप । वृद्दि अध्ययन की क्रियाविधियाँ ।

  1. रजोदर्शन, रजोनिवृत्ति एवं प्रजनन शक्ति की अन्य जैव घटनाओं की प्रासंगिकता । प्रजनन शक्ति के प्रतिरूप एवं विभेद ।

 

  1. जनांकिकीय सिद्दांतकृजैविक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक ।
  2. बहुप्रजता, प्रजनन शक्ति, जन्मदर एवं मृत्युदर को प्रभावित करने वाले जैविक एवं सामाजिक-आर्थिक कारण ।
  3. नृविज्ञान के अनुप्रयोग: खेलों का नृविज्ञान, पोषणात्मक नृविज्ञान, रक्षा एवं अन्य उपकरणों की अभिकल्पना में नृविज्ञान, न्यायालयिक नृविज्ञान, व्यक्तिगत अभिज्ञान एवं पुनर्रचना की पद्दतियाँ एवं सिद्दांत । अनुप्रयुक्त मानव आनुवंशिकी-पितृत्व निदान, जननिक उपबोधन एवं सुजननिकी, रोगों एवं आर्युिर्वज्ञान में DNA प्रौद्योगिकी, जनन-जीवविज्ञान में सीरम-आनुवंशिकी तथा कोशिका- आनुवंशिकी ।

 

UPSC Anthropology Syllabus Optional Paper 2

1 भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का विकासकृप्रागैतिहासिक ;पुरापाषाण, मध्यपाषाण, नवपाषाण तथा नवपाषाण- ताम्रपाषाणद्ध । आद्यऐतिहासिक ;¯सधु सभ्यताद्ध: हड़प्पा-पूर्व, हड़प्पाकालीन एवं पश्च-हड़प्पा संस्कृतियां । भारतीय सभ्यता में जनजातीय संस्कृतियों का योगदान ।

2 शिवालिक एवं नर्मदा द्रोणी के विशेष संदर्भ के साथ भारत से पूरा-नृवैज्ञानिक साक्ष्य ;रामापिथकस, शिवापिथेकस एवं नर्मदा मानवद्ध।

3 भारत में नृजाति-पुरातत्त्व विज्ञान: नृजाति-पुरातत्त्व विज्ञान की संकल्पना: शिकारी, रसदखोजी, मछियारी, पशुचारक एवं कृषक समुदायों एवं कला और शिल्प उत्पादक समुदायों में उत्तरजीवक एवं समांतरक ।

  1. भारत की जनांकिकीय परिच्छेदिकाकृभारतीय जनसंख्या एवं उनके वितरण में नृजातीय एवं भाषायी तत्व । भारतीय जनसंख्या इसकी संरचना और वृद्दि को प्रभावित करने वाले कारक ।
  2. पारंपरिक भारतीय सामाजिक प्रणाली की संरचना और स्वरूपकृवर्णाश्रम, पुरुषार्थ, कर्म, ट्टण एवं पुनर्जन्म ।
  3. भारत में जाति व्यवस्थाकृसंरचना एवं विशेषताएं, वर्ण एवं जाति, जाति व्यवस्था के उद्गम के सिद्दांत, प्रबल जाति, जाति गतिशीलता, जाति व्यवस्था का भविष्य, जजमानी प्रणाली, जनजाति,जाति सातत्यक ।
  4. पवित्र मनोग्रंथि एवं प्रकृति मनुष्य पे्रतात्मा मनोग्रंथि ।
  5. भारतीय समाज पर बौद्द धर्म, जैन धर्म, इस्लाम और ईसाई धर्म का प्रभाव ।
  6. भारत में नृविज्ञान का आविर्भाव एवं संवृद्दिक18वीं, 19वीं, एवं प्रारंभिक 20वीं शताब्दी के शास्त्राज्ञप्रशासकों के योगदान । जनजातीय एवं जातीय अध्ययनों में भारतीय नृवैज्ञानिकों के योगदान ।
  7. भारतीय ग्राम: भारत में ग्राम अध्ययन का महत्व: सामाजिक प्रणाली के रूप में भारतीय ग्राम; बस्ती एवं अंतर्जाति संबंधों के पारम्परिक एवं बदलते प्रतिरूप: भारतीय ग्रामों में कृषिक संबंध: भारतीय ग्रामों पर भूमंडलीकरण का प्रभाव ।
  8. भाषायी एवं आर्थिक अल्पसंख्यक एवं उनकी सामाजिक, राजनैतिक तथा आर्थिक स्थिति ।
  9. भारतीय समाज में सामाजिककृसांस्कृतिक परिवर्तन की देशीय एवं बहिजांत प्रक्रियाएंकृ संस्कृतिकरण, पश्चिमीकरण, आधुनिकीकरण; छोटी एवं बड़ी परम्पराओं का परस्पर- प्रभाव; पंचायतीराज एवं सामाजिक परिवर्तन; मीडिया एवं सामाजिक परिवर्तन ।
  10. भारत में जनजातीय स्थितिकृजैव जननिक परिव£ततता, जनजातीय जनसंख्या एवं उनके वितरण की भाषायी एवं सामाजिक कृआर्थिक विशेषताएं ।
  11. जनजातीय समुदायों की समस्याएंकृभूमि संक्रामण, गरीबी,ट्टणग्रस्तता, अल्प साक्षरता, अपर्याप्त शैक्षिक सुविधाएं, बेरोजगारी, अल्परोजगारी, स्वास्थ्य तथा पोषण ।
  12. विकास परियोजनाएं एवं जनजातीय स्थानांतरण तथा पुनर्वास समस्याओं पर उनका प्रभाव । वन नीतियों एवं जनजातियों का विकास । जनजातीय जनसंख्या पर नगरीकरण तथा औद्योगिकीकरण का प्रभाव ।
  13. अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के पोषण तथा वंचन की समस्याएं । अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सांविधनिक रक्षोपाय ।
  14. सामाजिक परिवर्तन तथा समकालीन जनजाति समाज: जनजातियों तथा कमजोर वर्गों पर आधुनिक लोकतांत्रिक संस्थाओं, विकास कार्यक्रमों एवं कल्याण उपायों का प्रभाव ।
  15. नृजातीयता की संकल्पना: नृजातीय द्वन्द एवं राजनैतिक विकास: जनजातीय समुदायों के बीच अशांति: क्षेत्राीयतावाद एवं स्वायत्तता की मांग; छदम जनजातिवाद; औपनिवेशिक एवं स्वातंत्रयोत्तर भारत के दौरान जनजातियों के बीच सामाजिक परिवर्तन ।
  16. जनजातीय समाजों पर हिन्दू धर्म, बौद्द धर्म, ईसाई धर्म, इस्लाम तथा अन्य धर्मों का प्रभाव ।
  17. जनजाति एवं राष्ट्र राज्य,भारत एवं अन्य देशों में जनजातीय समुदायों का तुलनात्मक अध्ययन ।
  18. जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन का इतिहास, जनजाति नीतियां,योजनाएं, जनजातीय विकास के कार्यक्रम एवं उनका कार्यान्वयन । आदिम जनजातीय समूहों (PTGs) की संकल्पना, उनका वितरण, उनके विकास के विशेष कार्यक्रम । जनजातीय विकास में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका ।
  19. जनजातीय एवं ग्रामीण विकास में नृविज्ञान की भूमिका ।
  20. क्षेत्राीयतावाद, सांप्रदायिकता, नृजातीय एवं राजनैतिक आंदोलनों को समझने में नृविज्ञान का योगदान ।

 

फ्री में स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से हमारे साथ जुड़ेंl यहाँ यूपीएससी और पीसीएस का सम्पूर्ण तैयारी फ्री में करवाया जाता हैl 

Telegram:- https://t.me/ShitalRCSGYAN

UPSC Mains Optional History Syllabus को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप में शेयर करें। क्या पता आपके एक शेयर से किसी स्टूडेंट्स का हेल्प हो जाए। UPSC Mains Optional History Syllabus

 

इसे भी देखें:-

सम्पूर्ण यूपीएससी का सिलेबस देखें:- UPSC Syllabus In Hindi

Download UPSC Mains GS 1, 2, 3, 4, Paper Study Material:- UPSC Mains GS Paper Full Study Material In Hindi Medium Students