Skip to content

Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus Pre & Mains हिंदी में

Uppcs Syllabus
Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus Pre & Mains
जय माता दी दोस्तों आज के इस आर्टिकल में uppsc & uppcs एग्जाम का prelims & mains syllabus का पूरा details देखेंगे l दोस्तों UPPSC का मतलब होता हैं l Uttar Pradesh Public Service Commission और UPPCS का मतलब Uttar Pradesh Provincial Civil Service चलिए देखतें हैं l uppsc syllabus
दोस्तों इस एग्जाम को तीन चरणों में बाटा गया है l
1. प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam)
2. मेंस परीक्षा (Mains Exam)
3. साक्षात्कार (Interview)



Preliminary Exam syllabus details (Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus)
दोस्तों प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) में दो पेपर होता है l और ये दोनों पेपर objective type questions होता है l
Paper 1 details
150 questions पूछा जाता है l 200 मार्क्स का होता है l 2 घंटे समय दिया जाता है l
Paper 2 details
100 questions पूछा जाता है l 200 मार्क्स का होता है l 2 घंटे का समय दिया जाता है l
Preliminary Exam Paper 1 subjects details
1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्तमान घटनाएँ l (Current events of national and international importance)

2. भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास l (History of India and India National Movement)

3. भारत और विश्व का भूगोल प्राकृतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल (India and World geography – Physical, Social, Economic geography of India and the World)

4. भारतीय राजनीति और प्रशासन: संविधान , राजनीतिक प्रणाली , पंचायती राज , लोक नीति, अधिकारों के मुद्दे (India Polity and governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights issues etc.)

5. आर्थिक और सामाजिक विकास: सतत विकास गरीबी समावेशन , जनसांख्यिकी , सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि l (Economic and Social Development – Sustainable Development Poverty Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc.)

6. पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर ज्वलंत मुद्दे l (General Issues on Environmental ecology, Bio-diversity and Climate Change that do not require subject specialization.)

7. सामान्य विज्ञानं (General Science)

upsc previous year question papers downlod pdf हिंदी में

Preliminary Exam Paper 2 subjects details (Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus)
1. बोधगम्यता (Comprehension)
2. पारस्परिक कौशल व संचार कौशल (Interpersonal skills including communication skills)
3. तार्किक शक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
4. निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता (Decision making and problem solving)
5. सामान्य मानसिक योग्यता (General Mental Ability)
6. प्रारंभिक गणित के अंकगणित , बीजगणित, ज्यामिति और सांख्यिकी (कक्षा 10 लेवल) (Elementary Mathematics upto Class X level- Arithmetic, Algebra, Geometry and Statistics)
7. सामान्य अंग्रेजी (कक्षा 10 लेवल) (General English upto Class X level.)
8. सामान्य हिंदी (कक्षा 10 लेवल) (General Hindi upto Class X level.)

Note:- प्रारंभिक परीक्षा के पेपर-द्वितीय एक क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग अंकों की संख्या 33% है।
मूल्यांकन के प्रयोजन के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के दोनों पेपर में उपस्थित होना अनिवार्य है। नहीं तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जाएगा, यदि वह दोनों पेपर में नहीं एग्जाम देता है तो l
उम्मीदवारों की योग्यता प्रारंभिक परीक्षा के पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

SSC CGL SYLLABUS IN HINDI ​​एसएससी सीजीएल


Mains Exam syllabus details (Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus)
दोस्तों mains exam में चार पेपर होगा जिस में की दो पेपर लिखने वाला होगा और दो पेपर Objective Type Questions होगा l ये दोनों Objective Type Questions ऑप्शनल सब्जेक्ट्स होगा चलिए देखतें हैं पूरा डिटेल्स l
1. सामान्य हिंदी (General Hindi) 150 मार्क्स, 3 घंटा समय l
2. निबंध (Essay) 150 मार्क्स, 3 घंटा समय l
3. सामान्य अध्ययन पेपर I (General Studies Paper I)
200 मार्क्स, 2 घंटा, 150 questions
4. सामान्य अध्ययन पेपर I (General Studies Paper II) 200 मार्क्स, 2 घंटा, 150 questions

1. सामान्य हिंदी General Hindi Syllabus details(Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus)
दिए हुए गद्य खंड का अवबोध और प्रश्नोत्तर, संक्षेपण, सरकारी एवं अर्धसरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, परिपत्र, शब्द ज्ञान एवं प्रयोग l

2. निबंध Essay Syllabus details
दोस्तों निबंध में आप को तीन सेक्शन होगाl (सेक्शन-1, सेक्शन-2, सेक्शन-3) जिस में आप को तीनो सेक्शन में तीन-तीन questions होगा जिस में से आप को सेक्शन-1, सेक्शन-2, सेक्शन-3 में से एक-एक question का answer देना है l प्रत्येक विषय पर 700 शब्दों में एक निबंध लिखने की आवश्यकता होती है। तीन खंडों मेंl
सेक्शन-1 में तीन questions होगा जिसमे एक question का जवाब देना है l इसी तरह तीनो सेक्शन में रहेगाl
सेक्शन-1 (1) साहित्य और संस्कृति (2) सामाजिक क्षेत्र (3) राजनीतिक क्षेत्र
सेक्शन-2 (1) विज्ञान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी (2) आर्थिक क्षेत्र (3) कृषि, उद्योग और व्यापार
सेक्शन-3 (1) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम (2) प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, भूकंप, जलप्रलय, सूखा आदि (3) राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम और परियोजनाएं l

3. सामान्य अध्ययन पेपर I (General Studies Paper I) syllabus details (Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus)
1. भारत का इतिहास – प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक
2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय संस्कृति
3. भारतीय संदर्भ में जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण
4. विश्व भूगोल, भारत की भूगोल और इसके प्राकृतिक संसाधन
5. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
6. भारतीय कृषि, व्यापार और वाणिज्य
7. यू.पी. के विशिष्ट ज्ञान शिक्षा, संस्कृति, कृषि, व्यापार वाणिज्य, जीवन शैली और सामाजिक सीमा शुल्क के बारे में।

4. सामान्य अध्ययन पेपर I (General Studies Paper II) syllabus details
1. भारतीय नीति,
2. भारतीय अर्थव्यवस्था
3. सामान्य विज्ञान (रोजमर्रा की जिंदगी में विज्ञान सहित भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका)
4. सामान्य मानसिक क्षमता
5. सांख्यिकीय विश्लेषण, आलेख, और आरेख।



ias preparation tips ! ias की तैयारी का जबरदस्त टिप्स

दोस्तों इस में आप को दो OPTIONAL SUBJECT रखना होगा जिस में की दोनों सब्जेक्ट्स में 3-3 घंटे का समय और 200-200 मार्क्स मिलेगाl
OPTIONAL SUBJECTS details (Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus)

Agriculture

Geography
Psychology
Defence Studies
Anthropology
Urdu Lit.
Commerce & Accountancy
Zoology
Economics
Botany
Management

Animal Husbandry
& Veterinary Science

History
Electrical Engineering
Persian Lit.
Mathematics
Geology
Statistics
Social Work
English Lit
Sanskrit Lit.
Philiosophy

Civil Engineering

Arabic Lit.
Public Administration
Chemistry
Sociology
Law
Political Science & & International Relations
Mechanical Engineering
Agricultural Engineering
Physics

3. साक्षात्कार (Interview)
दोस्तों अंतिम में इंटरव्यू होता है 200 मार्क्स का l
दोस्तों आप को अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें l फेसबुक पे l
youtube पे जुरें