SSC CGL Tier 1, 2016 Solved Paper General Awareness
|SSC CGL Tier 1, 28 August 2016 शाम का समय General Awareness. Staff Selection Commission SSC CGL Exam Graduate Level Exam
यह एसएससी सिजीएल एग्जाम का पुराना क्वेश्चन पेपर General Awareness का हैl एसएससी के सिजीएल परीक्षा में 28 सितम्बर 2016 शाम के सिफ्ट में पूछा जा चूका हैl
SSC CGL Tier 1 Previous Paper
1 . जिस प्रघटना ने प्रकाश के अनुप्रस्थ स्वरुप को स्थापित किया वह प्रघटना क्या है ?
(1) परावर्तन
(2) व्यतिकरण
(3) विवर्तन
(4) ध्रुवीकरण ANSWER
2. गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते है ?
(1) कैच ANSWER
(2) स्टेक प्वांइटर
(3) एक्यूम्यूलेटर
(4) डिस्क
3. क्लोरोफिल में क्या होता है ?
(1) सोडियम
(2) पोटेशियम
(3) मैंगनीज
(4) मैगनीशियम ANSWER
4. पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है ?
(1) सिक्के
(2) शिलालेख
(3) मंदिर
(4) पक्षी
5. महिला एकल विम्बलडन चेम्पियनशिप, 2016 किसने जीती थी ?
(1) एंजिलिक कुबेर
(2) सेरेना विलियम्स ANSWER
(3) वीनस विलियम्स
(4) स्टेफी ग्राफ
6. बी. सी. रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ।
(1) संगीत
(2) पत्रकारिता
(3) चिकित्सा ANSWER
(4) पर्यावरण
7. दामोदर वैली कॉरपोरोशन क्या है ?
(1) सांविधिक निकाय ANSWER
(2) दामोदर घाटी की देखभाल करने वाला नगर निगम
(3) बिहार मे स्थित निजी उद्यम
(4) गैर सरकारी संगठन
8. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौनसा है ?
(1) वीर चक्र
(2) परम विशिष्ट सेवा पदक
(3) कीर्ति चक्र
(4) परम वीर चक्र ANSWER
9. नेपाल में हाल ही में किसे प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त किया गया ?
(1) सीता सुबेदी
(2) पम्फा भुसाल
(3) उर्मिला राणा
(4) विद्या देवी भंडारी ANSWER
10. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र मे असाधारण कार्य करने के लिए दिया जाता है ?
(1) पर्यावरण अध्ययन
(2) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(3) साहित्य एवं पत्रकारिता ANSWER
(4) अंतर्राष्ट्रीय समझ
11. कार्बन मोनोक्साइड प्रदूषक क्यों है ?
(1) यह हीमोग्लोबिन के साथ अभिक्रिया करता है। ANSWER
(2) यह तंत्रिका तंत्र को निष्क्रिय बना देता है।
(3) यह ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करता है।
(4) यह ग्लाइकोसिस को रोकता है।
12. भारत के कच्छ का रण किसलिए प्रसिद्ध है।
(1) ज्वारीय मिट्टी के मैदान ANSWER
(2) उपजाऊ मृदा
(3) घनी वनस्पति
(4) सभी सही है
13. वाणिज्य बैंक निम्नलिखित में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं ?
(1) भारी उद्योग
(2) कृषि, लघु उद्योग और कमज़ोर तबके के लिए ANSWER
(3) विदेशी कंपनियों
(4) आपात स्थिति में राज्य सरकार
14. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या है ?
(1) अप्रैल-मार्च
(2) जुलाई-जून ANSWER
(3) अक्टूबर-सितंबर
(4) जनवरी-दिसम्बर
15. पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या होती है ?
(1) एफेलियन ANSWER
(2) एंटीपोड
(3) पेरिहेलियन
(4) एल्डिएट
16. खाना बनाने के लिए प्रयुक्त बॉयोगैस किसका मिश्रण है ?
(1) कार्बन डाइ-ऑक्साइड एवं ऑक्सीजन
(2) आइसोब्यूटेन एवं प्रोपेन
(3) मीथेन एवं कार्बन मोनोऑक्साइड
(4) मीथेन एवं कार्बन डाई-ऑक्साइड ANSWER
17. निम्नलिखित में से लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम बताइए ?
(1) सुषमा स्वराज
(2) मारग्रेट अल्वा
(3) मीरा कुमार ANSWER
(4) सरोजनी नायडू
18. निम्नलिखित में से कौनसी हवाएं भूमध्यसागर से भारत के उत्तर – पश्चिमी भाग की ओर चलती है ?
(1) पश्चिमी विक्षोभ ANSWER
(2) नार्वेस्टर
(3) लू
(4) मैंगो शावर
19. एजोला______ के लिए मृदा उर्वरता को बढ़ाता है
(1) मक्का की खेती
(2) गेहूं की खेती
(3) जौ की खेती
(4) चावल की खेती ANSWER
20. संविधान में निम्नलिखित में से किसके बारे में उपबंध नहीं है ?
(1) निर्वाचन आयोग
(2) वित्त आयोग
(3) लोक सेवा आयोग
(4) योजना आयोग ANSWER
21. महाबलीपुरम स्थित एकाश्मीय शैल मन्दिरों का प्रसिद्ध नाम क्या है ?
(1) रथ ANSWER
(2) प्रसाद
(3) मठिका
(4) गंधकुटी
22. प्रत्यावर्ती धारा (AC ) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है ?
(1) ऐमीटर
(2) गैल्वेनोमीटर
(3) रेक्टिफायर ANSWER
(4) ट्रांसफॉर्मर
23. बुरादे से ढ़की हुई बर्फ जल्दी से क्यों नहीं पिघलती ?
(1) बुरादा हवा को बर्फ तक नहीं जाने देता।
(2) बुरादा पानी को सोख लेता है ।
(3) बुरादा उष्मा का कुचालक है। ANSWER
(4) बुरादा उष्मा का सुचालक है।
24. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओज़ोन की परत होती है ?
(1) क्षोभमंडल
(2) मध्य मंडल
(3) आयन मंडल
(4) समताप मंडल ANSWER
25. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?
(1) प्रशांत महासागर ANSWER
(2) हिंद महासागर
(3) अटलांटिक महासागर
(4) आर्कटिक महासागर
सभी एसएससी सिजीएल जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन पेपर 2016:-
SSC CGL Previous Year Solved Papers
इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करेंl आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर लिखेंl