Skip to content

SSC CGL SYLLABUS IN HINDI ​​एसएससी सीजीएल

SSC CGL SYLLABUS
SSC CGL SYLLABUS IN HINDI ​​एसएससी सीजीएल सिलेबस
जय माता दी दोस्तों में आज आप लोगो को इस आर्टिकल में SSC CGL SYLLABUS Tier 1, Tier 2, Tier 3 Tier 4 SYLLABUS PATTERN के बारे में बताने जा रहे हैंl दोस्तों में सिंपल से सिंपल भासा में समझाने का प्रयाश करूँगा ताकि आप ssc cgl syllabus pattern को समझ सकें और अपने एग्जाम का तैयार आसानी से कर सकेंl
दोस्तों आप ssc cgl syllabus का विडियो भी देख सकते हैं हमारे चैनल सेl
Tier-I = ऑनलाइन परीक्षा (विकल्पीय प्रकार)
Tier- II = ऑनलाइन परीक्षा (विकल्पीय प्रकार)
Tier -III = अंग्रेजी/हिंदी में वर्णनात्मक परीक्षा(निबंध लेखन/सारांश/पत्र/आवेदन लेखन)
Tier -IV = कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट/स्किल टेस्ट(जहां भी लागू हो)/दस्तावेज़ सत्यापन



COPY CODE SNIPPET

Tier-I = ऑनलाइन परीक्षा (विकल्पीय प्रकार) Time 1 Hours
Subject
दोस्तों ssc tier 1 syllabus में 100 Questions का एग्जाम होता हैl जिस में आप को 200मार्क्स मिलता हैl और एग्जाम 1घंटा में देना होता हैl एग्जाम आप को कंप्यूटर पे देना होगा और ये Objective Type Questions होता हैl जिस में नेगेटिव मार्किंग होता हैl निचे a,b,c,d में जो भी subjects दिया हुवा है, ये आप को एक ही पेपर में चारो subjects का questions मिलेगा और एक घंटे का समयl जो दृष्टिहीन, विकलांग उम्मीदवारों हैं उनके लिए परीक्षा की अवधि 1 घंटे और 20 मिनट हैl यानि 20 मिनट का एक्स्ट्रा टाइमl ssc tier 1 syllabus क्लियर हुआl
A. सामान्यि बुद्धिमत्ता और तर्कशक्तिद (General Intelligence & Reasoning ) 25Questions 50Marks
B.संख्यायत्म क अभियोग्ययता (Quantitative Aptitude) 25Questions 50Marks
C.सामान्यि अंग्रेजी (General English) 25Questions 50Marks
D. सामान्यह जागरुकता (General Awareness) 25Questions 50Marks

भारतीय राज्यव्यवस्था GK Questions

Tier- II = ऑनलाइन परीक्षा (विकल्पीय प्रकार)
दोस्तों ssc tier 2 syllabus में चार पेपर होता है, लेकिन इस में से आप लोगो को सिर्फ दो पेपर देने होते है पेपर1 और पेपर2 दोस्तों पेपर3 और पेपर4 उन students के लिए है जो स्पसेल पोस्ट के लिए एग्जाम देते हैंl पेपर3 और पेपर4 को आप निचे देख लीजयेl
दोस्तों ssc tier 2 syllabus भी आप को objective type questions रहता है इस में भी नेगेटिव मार्किंग हैl इस एग्जाम में आप को दो पेपर देना होगा पेपर1 में 100 questions होता है और 200मार्क्स का एग्जाम होता हैl टाइम 2 घंटा का मिलता हैl और पेपर 2 में 200 questions होता है 200मार्क्स का एग्जाम होता है 2 घंटा टाइम मिलता हैl पेपर 1 और पेपर 2 आप को एक दिन में ही देना होता है, एक पेपर सुबह में और एक पेपर साम मेंl जो दृष्टिहीन विकलांग उम्मीदवारों हैं उनके लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 40 मिनट है, यानि इन को पेपर 1 में 40 एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा और पेपर 2 में भी 40 मिनट एक्स्ट्राl ssc tier 2 syllabus क्लियर हुआl



COPY CODE SNIPPET

Paper 1 संख्या त्मीक अभियोग्य ता (Quantitative Aptitude) 100Q 200M Time 2 Hours
Paper 2 सामान्यक अंग्रेजी (General English ) 200Q 200M Time 2 Hours
Paper 3 उन उम्मीदवारों के लिए है जो सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड ii और कंपाइलर पद के लिए आवेदन करते हैं।
Paper 4 सिर्फ उनके लिये है जो सहायक ऑडिट ऑफीसर के लिये आवेदन करते हैं।
जो दृष्टिहीन विकलांग उम्मीदवारों हैं उनके लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 40 मिनट है,
Questions in Paper-I will be of 10th standard level, Paper-2 of 10+2 level and Paper-3 & 4 of graduation level

Tier-lll = वर्णनात्म क परीक्षा अंग्रेजी/हिन्दीi (Descriptive Paper in English /Hindi)
दोतो ssc tier 3 syllabus में हाथ से लिखना होता है write Essay/Letter/Application/Precis सब टियर 3 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं हैl इस आप को 100 मार्क्स का होगा 1घंटा समय मिलेगाl आप को टियर3 में हिंदी या इंग्लिश में लिखना होता है किसी एक भषा मेंl
write Essay/Letter/Application/Precis.
Time 1 Hour
100 Marks
जो दृष्टिहीन विकलांग उम्मीदवारों हैं उनके लिए परीक्षा की अवधि 1 घंटे और 20 मिनट है,




COPY CODE SNIPPET

Tier IV Computer Proficiency Test/ Skill Test
टियर 4 में टाइपिंग टेस्ट होता हैl