Skip to content

ऋषि सुनक (राजनैतिक करियर, परिवारिक जीवन, शिक्षा, संपत्ति)

ऋषि सुनक कौन है? (Who is Rishi Sunak?)

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गये हैं. इसी साल बोरिस जोंसन की सरकार में वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था उसके बाद कई और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया अंत में प्रधानमंत्री बोरिस जोंसन को भी इस्तीफा देना पड़ा था तभी से वहां के राजनीति में उथल-पुथल चल रहा था  और भारतवंसी ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की लिस्ट में पार्टी के सभी नेताओं से एक कदम आगे चल रहे थे.  भारत के लिये ये गर्भ की बात है कि वो ब्रिटेन में इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं सुनक को 180 से अधिक सांसदों ने समर्थन दिया है सुनक को  कंजर्वेटिव पार्टी ने निर्विरोध नेता के रूप में चुना है सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे अंग्रेजों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन भारतीय अंग्रेजों पर राज करेगा.

नाम       ऋषि सुनक

जन्म      ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड के  साउथैम्प्टन शहर में 12 मई 1980 को हुआ था

माता   उषा सुनक

पिता   यशवीर सुनक

पत्नी  अक्षता मूर्ति

बेटी–  अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक

उम्र–   42 वर्ष

भाईबहन–  संजय सुनक और राखी सुनक

नागरिकता–  ऋषि सुनक एक ब्रिटिश भारतीय और हिन्दू पंजाबी खत्री है

धर्म–       हिन्दू

जाति–     ब्राह्मण

प्रिय देवता–  कृष्ण

पार्टी  कंजर्वेटिव पार्टी

 

ऋषि सुनक की शिक्षा क्या है? (What is the teaching of Rishi Sunak?)

 सुनक ने विनचेस्टर कॉलेज से प्रारंभिक स्कूली शिक्षा प्राप्त किया। उन्होंने लिंकन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में दर्शनशास्त्र  राजनीती और अर्थशास्त्र में फर्स्ट डिवीज़न से स्नातक किया और 2006 में उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त किया।  

 ऋषि सुनक की परिवारिक जीवन क्या है? (What is the family life of Rishi Sunak?)

ऋषि सुनक पंजाब के खत्री परिवार से आते हैं इनके पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा सुनक है वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं उनके दादा-दादी भी पंजाबी थे बाद में वे पूर्वी अफ्रीका चले गये और वे 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से अपने बच्चों को लेकर यूके में जाकर बस गये

इंफोसिस के संस्थापक की बेटी से ऋषि सुनक की शादी   

सुनक ने भारतीय बिजनेसमैन इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से 2009 में शादी किया सुनक और अक्षता की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान हुई थी. उन दोनों की दो बेटी भी है जिनका नाम है अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक.

ऋषि सुनक का बिज़नेस क्या है? (What is Rishi Sunak’s business?)

ऋषि सुनक ने साल 2001 में कैलिफोर्निया में गोल्डेन सैक्स के लिये विश्लेषक के रूप में नौकरी की सुरुआत की थी  इसके बाद 2004 में उन्होंने हेज फण्ड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रेन इन्वेस्टमेंट फण्ड मैनेजमेंट के लिये काम किया 2009 नौकरी छोड़ कर वे  2010 में वे 536 मिलियन डॉलर से जॉइंट निवेश फर्म की शुरुआत किया. जिसका नाम था थेलेम पार्टनर्स बाद में वे अपने दामाद एन. आर. नारायण मूर्ति के निवेश फर्म का डायरेक्टर भी बना 2015 में इन्होंने इस फर्म से रिजाइन दे दिया लेकिन पत्नी अक्षता मूर्ति अभी भी इस फर्म का डायरेक्टर है.

ऋषि सुनक की कुल संपत्ति कितना है? (What is the net worth of Rishi Sunak?)

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है इस संपत्ति के साथ ऋषि सुनक ब्रिटेन की ढाई सौ अमीरों की सूचि में 222 वें स्थान पर आते हैं उन दोनों के पास काफी अचल संपत्ति भी है.

ऋषि सुनक का राजनैतिक करियर क्या है? (What is the political career of Rishi Sunak?)

ऋषि सुनक 2015 में पहली बार उत्तर योर्कशायर के रिचमंड से कंजर्वेटिव पार्टी के संसद बने ब्रेग्जिट का समर्थन करने के चलते वो पार्टी में पोपुलर होते चले गये पार्टी के सभी नेता उन्हें पसंद करते थे इसी कारण उन्हें चुनाव जीतने के बाद साल 2015 से 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण विभागों का कार्य सौंपा गया. साल 2017 एक बार फिर ऋषि सुनक भारी वोटों से  जीत हासिल किये और संसद बने उनके सराहनीय कार्यों के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोंसन ने 24 जुलाई 2019 को ऋषि सुनक को ट्रेजरी का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त कर दिया. साल 2019 में वे भारी मतों से जीतकर तीसरी बार सांसद बने उनकी लोकप्रियता के कारण बोरिस जोंसन ने अपने केबिनेट में उन्हें वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त कर दिया.

ऋषि सुनक का वित्त मंत्री के रूप में कार्य क्या रहा है? (What has been the work of Rishi Sunak as Finance Minister?)

कोरोना महामारी में उन्होंने लोगों की मदद के लिये मार्च 2020 बजट पेश किया जिसमें 30 मिलियन पाउंड खर्च करने का ऐलान किया जिसके कारण कई लोग जो भुखमरी से परेशान थे उनको सहायता मिला. इसके बाद बिजनेसमैन को इमरजेंसी फण्ड की सहायता दिया कर्मचारियों के वेतन के लिये 330 बिलियन पाउंड  की घोषणा की.

ऋषि सुनक की क्या पसंद है? (What does Rishi Sunak like?)

ऋषि सुनक को पढना पसंद है इसके अलावा उन्हें घूमना पसंद है अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने विश्व के लगभग सभी देशों को घूम लिया है

 ऋषि सुनक ने लिया था गीता की सपथ

ऋषि सुनक को जब वित्तमंत्री की शपथ दिलाई जा रही थी तब उन्होंने गीता पर हाथ रख कर शपथ लिया था उन्होंने कहा था हिन्दू होना मेरे लिये गर्भ की बात है. सुनक गणेश के उपासक हैं.