Skip to content

RAS Mains Syllabus RPSC सिविल सेवा सिलेबस 2019-20

RAS Mains Syllabus RPSC सिविल सेवा सिलेबस 2019-20 जय माता दी दोस्तों मैं राजीव शर्मा आप सभी का Shita RCS GYAN में स्वागत करता हूँl

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में RPSC Mains Syllabus का पुर डिटेल्स में देखेंगे या RAS Mains Syllabus भी बोल सकते हैंl राजस्थान सीविल सेवा सर्विस (Rajsthan Public Service Commission)

RPSC Mains Syllabus

RPSC एग्जाम को तीन चरणों में बाटा गया हैl 1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)

आज हम लोग दूसरे चरण के सिलेबस का डिटेल्स देखेंगे जिस को हम लोग मुख्य परीक्षा (Mains Exam) बोलते हैंl दोस्तों जो स्टूडेंट्स 1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) एग्जाम को पास करता है, उसी स्टूडेंट्स को दूसरे चरण के 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में बैठने दिया जाता हैl

दोस्तों आप ने पहला चरण 1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) का सिलेबस नहीं देखा है तो देखने के लिए यहाँ क्लिक करने:- राजस्थान सिविल सेवा प्रीलिम्स सिलेबस RAS Pre Syllabus 2018-19

दोस्तों ये मुख्य परीक्षा लिखित एग्जाम हैl यहाँ आप को एग्जाम होल में कॉपी और क्वेश्चन दिया जएगाl इस एग्जाम में 4 पेपर (सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र, सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र, सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्नपत्र और ‘सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी’ ) देना होता है, प्रत्येक पेपर 200-200 मार्क का होता है और 3-3 घंटे समय प्रत्येक पेपर पर दिया जाता है l

दोस्तों 2013 में RPSC की मुख्य परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया था। पहले मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषय होते थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है। RAS Mains Syllabus

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का आयोजन राज्य के सात संभागों जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर में आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न केन्द्रों पर किया जाता है। टोटल 800 मार्क्स का एग्जाम होता है मुख्य परीक्षाl RAS Mains Syllabus

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

1. सामान्य अध्ययन l पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा
2. सामान्य अध्ययन ll पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा
3. सामान्य अध्ययन lll पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा
4. सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा

1. सामान्य अध्ययन l पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा Subjects Details
1. राजस्थान क इतिहास, कला, संस्क्रति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
2. भारत का इतिहास
3. आधुनिक विश्व का इतिहास
4. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन
5. राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था
6. अर्थशास्त्रीय अवधारणाएँ व भारतीय अर्थव्यवस्था
7. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
9. विश्व एवं भारत का भूगोल
10. राजस्थान का भूगोल

2. सामान्य अध्ययन ll पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा Subjects Details
1. तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
2. सामान्य विज्ञान व प्रौधोगिकी

3. सामान्य अध्ययन lll पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा Subjects Details
1. समसामयिक घटना
2. वैश्वक परिद्रश्य एवं भारत
3. वर्तमान संवेदनशील मुद्दे
4. राजस्थान के विकाश की संभावनाएँ, संसाधन एवं यौजना
5. सामान्य एवं प्रशासनिक प्रबंध
6. प्रशासनिक नीति शास्त्र

4. सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी पेपर, 200 मार्क्स, समय 3 घंटा Subjects Details

हिंदी से 120 नंबर पूछा जाता है और इंग्लिश से 80 नंबर….

1. हिंदी व्याकरण (100 Marks)
2. राजस्थानी साहित्य एवं बोलियाँ (20 Marks)

3. GRAMMAR (30 Marks)
Articles
Preposition
Change of Voice
Change of Narration
Determiners
Tenses
Modals
Synonyms & Antonyms
Phrasal Verbs & Idioms,
word substitute

4. COMPREHENSION AND TRANSLATION (20 Marks)
Translation of five sentences (Hindi to English),
Comprehension of unseen passage (250 words approx.) followed by 5 questions.
Note : Question No. 5 should preferably be on vocabulary

5. COMPOSITION (30 Marks)
Paragraph Writing (200 Words approx.) (Any one out of 3 topics),
Letter Writing / Report Writing: (150 Words approx.)
OR Precis writing

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ यह राजस्थान सीविल सेवा परीक्षा का सिलेबस आपको समझ में आया होगाl इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंl 

रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे बिना कोचिंग के विडियो

कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करे ! प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे विडियो

एसएससी की तैयारी कैसे करें ! एसएससी एग्जाम कैसे क्रैक करें एक न्यू स्टूडेंट्स विडियो