Skip to content

pH Value In Hindi ! pH मान का सामान्य ज्ञान

pH Value In Hindi ! pH मान का सामान्य ज्ञान
प्रश्न:- Potential of hydrogen (हाइड्रोजन के सापेक्ष) से क्या समझते है?
उत्तर:- किसी विलयन का pH (Potential of hydrogen) मान विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन (H+) की सांद्रण के लघुगणक (Logarithm) के मान का ऋणात्मक होता है l
pH = -log[H+]
किसी विलयन में H+ आयन सांद्रण की निर्धारण के लिए सन् 1909 ई० में सोरेंसन एक स्केल जिसे pH स्केल कहा जाता है l pH में p की व्युत्पत्ति Potenz से हुई है जिसका मतलब Power होता है l

इसका पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे जाएँ…
PH Value In Hindi
विलयन की प्रकृति निकालना-
A. यदि किसी विलयन का pH मान 7 है तो वह विलयन उदासीन होता है ।
B. यदि किसी विलयन का pH मान 7 से कम है तो विलयन अम्लीय होता है ।
C. यदि किसी विलयन का pH मान 7 से अधिक है तो विलयन क्षारीय होता है ।
D. pH से “अम्लता” और “क्षारकता” की पहचान होती है l
E. किसी विलयन का pH मान 0 से 14 के बीच होता है l
F. pH मूल्यांक किसी घोल का अम्लीय या क्षारीय होना दर्शाता है ।

pH Value In Hindi
1. जल का pH मान 7 होता है l
2. दूध का pH मान 6.5 होता है l
3. सिरके का pH मान 3 होता है l
4. मानव रक्त का pH मान 7.4 होता है l
5. नीबू के रस का pH मान 2.4 होता है l
6. NaCl (नमक) का pH मान 7 होता है l
7. शराब का pH मान 2.4 होता है l
8. मानव मूत्र या पेशाब का pH मान 4.8 से 8.4 के बीच होता है l
9. समुद्री जल का pH मान 8.5 होता है l
10. आँसू का pH मान 7.3 होता है l
11. मानव लार का pH मान 6.5 से 7.5 के बीच होता है l
12. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL) का pH मान 0 होता है l
13. बैटरी एसिड (H2SO4) का pH मान 1.0 होता है l
14. सेब, सोडा का pH मान 3.0 होता है l
15. अचार का pH मान 3.5 से 3.9 के बीच होता है l
16. टमाटर का pH मान 4.1 होता है l
17. केले का pH मान 4.5 से 5.2 के बीच होता है l
pH Value In Hindi




18. एसिड वर्षा का pH मान 5.6 के आसपास होता है l
19. रोटी का pH मान 5.3 से 5.8 के बीच होता है l
20. लाल मांस का pH मान 5.4 से 6.2 के बीच होता है l
21. चारेदार पनीर का pH मान 5.9 होता है l
22. मक्खन का pH मान 6.1 से 6.4 के बीच होता है l
23. मछली का pH मान 6.6 से 6.8 के बीच होता है l
24. शैम्पू का pH मान 7.0 से 10 के बीच होता है l
25. बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का pH मान 8.3 होता है l
26. दूध का pH मान 10.5 होता है l
27. अमोनिया का pH मान 11.0 होता है l
28. हेयर स्ट्रोकिंग केमिकल्स का pH मान 11.5 से 14 के बीच होता है l
29. लाइम (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) का pH मान 12.4 के बीच होता है l
pH Value In Hindi




30. लाइ का pH मान 13.0 के बीच होता है l
31. सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का pH मान 14.0 होता है l
32. किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान में 0.2 का परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है l
33. खून या रक्त का pH मान 7.4 होता है l
34. अमाशय रस का pH मान 1.0 होता है l
35. पसीना का pH मान 4.5 होता है l
36. शुद्ध जल का pH मान 7.0 होता है l
37. पित्त का pH मान 7.5 से 8.8 के बीच होता है l
38. चुना-जल का pH मान 11.0 होता है l
39. मिट्टी का pH मान 7 के आसपास होता है l
40. ताजे दूध का pH मान 6 होता है।
41. दही का pH मान 6 से कम हो जाता है l




pH Value In Hindi
Click here to download PDF file.
इसे भी देखें:- राष्ट्रमंडल खेल या कॉमनवेल्थ गेम्स, गोल्ड कोस्ट Commonwealth Games GK
इसे भी देखें:- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स अप्रैल पहला सप्ताह करंट अफेयर्स 2018 हिंदी में
इसे भी देखें:- Computer General Knowledge In Hindi
इसे भी देखें:- सामान्य ज्ञान के प्रश्न फ्री किताब अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे
इसे भी देखें:- भारतीय राजव्यवस्था CH-9 संघ और उसके राज्य क्षेत्र से पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल P-1