Skip to content

IPL cricket Match- Indian Premier League

आईपीएल के बारे में 

IPL का फुल फॉर्म Indian Premier League इंडियन प्रीमियर लीग हैl यह में T20 प्रतियोगिता है, जिसे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता हैl IPL 2007 में BCCI (The Board of Control for Cricket in India) के सदस्य ललित मोदी के द्वारा स्थापित किया गया हैl आईपीएल प्रत्येक साल के अप्रैल और मई में निर्धारित किया जाता हैl इस लीग में भारत के अलावा अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती हैl IPL के क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को Represent करती हैl आईपीएल का पूरा मैच इन्हीं टीमों में बीच में होती हैl आईपीएल का पहला टूर्नामेंट 2008 में खेला गयाl

इंडियन प्रीमियर लीग को क्रिकेट का महाकुम्भ कहा जाता हैl प्रत्येक टीम का अपना मालिक होता हैl जिन खिलाड़ियों का बेहतर परफॉरमेंस होता है, उन्हें अच्छे से अच्छे कीमत देकर अपना टीम में सम्मिलित करना चाहते हैl प्रत्येक आईपीएल मैच का सीधा टीवी प्रसारण होता हैl टीवी प्रसारण करने से हजारों करोड़ों की आय होती है, जिनसे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलती हैl आईपीएल के कारण ही नए खिलाड़ियों को भारत की क्रिकेट टीम में सम्मिलित होने का मौका मिलता हैl

आईपीएल में खिलाड़ियों को लेने के लिए प्रत्येक वर्ष नीलामी का आयोजन किया जाता हैl इसमें एक टीम के द्वारा पांच विधियों से खिलाड़ियों का अधिग्रहण किया जाता हैl जिनमें खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, घरेलु खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, नवोदित खिलाड़ी, हस्ताक्षर करने के प्रतिस्थापन, वार्षिक नीलामी के द्वारा होता हैl एक टीम में सोलह खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच को चुना जाता हैl प्रत्येक टीम चुनने के बाद अंत में चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाता हैl सोलह खिलाड़ियों में चौदह भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाता हैl चौदह भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम में होना अनिवार्य हैl

BCCI के द्वारा अंडर-22 से छह खिलाड़ियों को सम्मिलित किया जाता हैl प्रत्येक टीम में कम से कम एक खिलाड़ी होना चाहिएl BCCI के द्वारा ‘पॉवर प्लेयर’ नियम शुरू करने का विचार किया जा रहा हैl  इस नियम में टीम द्वारा मैच में कभी भि विकेट गिरने का बाद या ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी को बदला जा  सकता हैl इस नियम का अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता हैl इस नियम में टीमों को ग्यारह के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा, जिससे जब खिलाड़ी बदलने की आवश्यकता हो तो ‘ पॉवर प्लेयर’ के दौरान इन्हें बदला जा सकेl

आईपीएल में पहला स्पांसरशिप DLF के द्वारा सन 2008 से 2012 तक किया गयाl इसके बाद 2013 ई में पेप्सी के द्वारा स्पांसरशिप किया गया, जिसमें पेप्सी को 72 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गयाl वर्ष 2015 में आईपीएल की स्पांसर चाइनीज स्मार्टफ़ोन कंपनी विवो के द्वारा किया गयाl यह कांट्रेक्ट दो वर्ष का था, इसलिए विवो के द्वारा 2015 और 2016 में भी किया गयाl

BCCI के द्वारा आईपीएल में जीतने वाले टीम को बीस करोड़ की इनामी राशि प्रदान की जाती थी, पर अब इन राशि को आधा कर दिया गया हैl यह कटौती 2019 की तुलना में की गईl अब विजेता टीम को दस करोड़ की राशि प्रदान की जाएगीl आईपीएल की उप-विजेता टीम को बारह करोड़ पचास लाख रूपये दी जाते थे, अब उन्हें छह करोड़ पच्चीस लाख की राशि प्रदान की जाएगीl क्वालीफायर में हारने वाली दो टीमों में प्रत्येक टीम को 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रूपये दी जाएँगेl आईपीएल मैच की मेजबानी जिस राज्य के द्वारा की जाएगी, उसे एक करोड़ रूपये दी जाएँगेl इसमें BCCI के द्वारा 50 लाख और फ्रेंचाइजी के द्वारा 50 लाख रूपये देगीl

First IPL Match 2008

आईपीएल 2008 का पहला मैच BCCI के द्वारा 18 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ और फाइनल मैच 1 जून 2008 को खेला गयाl इस सीजन में कुल 59 मैच खेले गए और इस सीजन के आईपीएल का मेजबानी भारत देश ने कियाl इस संस्करण में आठ टीमों ने भाग लिया थाl Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai में यह मैच खेला गयाl इस संस्करण का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स एवं चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर जीत हासिल कीl इस सीजन का सर्वोत्तम खिलाड़ी शेन वॉटसन को घोषित किया गयाl इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच युसूफ पठान को दिया गयाl

Second IPL Match 2009

आईपीएल का दूसरा सीजन 2009 में 18 अप्रैल 2009 से 24 मई 2009 तक भारत के बजाय दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया, जिसका मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के द्वारा किया गयाl इसमें 8 प्रतिभागी के बीच 59 मैच खेले गएl इसका फाइनल मैच डेक्कन चार्जर्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गयाl इस The Wanderers Stadium, Johannesburg में डेक्कन चार्जर्स ने एडम गिलक्रिस्ट के कप्तानी में, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा 20 ओवरों में 138 के लक्ष्य को पार कर अंतिम गेंद पर मैच जीत लियाl इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट को मेन ऑफ़ द टूर्नामेंट और Anil Kumble को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गयाl

Third IPL 2010 Match

यह आईपीएल का तीसरा सीजन था, जिसमें 12 मार्च 2010 से 25 अप्रैल 2010 के बीच खेला गयाl 8 प्रतिभागी के बीच कुल 60 मैच हुआ, जिसका मेजबानी भारत के द्वारा किया गयाl इस टूर्नामेंट को यूट्यूब पर लाइव दिखाया गया और आखिरी चार मैच 3डी टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाए गए थेl इस सीजन का फाइनल मैच मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियन्स के बीच हुआl जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद सिंह धोनी के अगुवाई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कीl मुंबई इंडियन्स 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर 148 रन बनाएl सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट और सुरेश रैना को मैन ऑफ़ द मैच दिया गयाl

Cricket IPL 2011

आईपीएल का चौथा सीजन 2011 में भारत देश की मेजबानी में 10 प्रतिभागियों के बीच 74 मैच खेला गयाl भारत देश के मेजबानी में यह सीजन 8 अप्रैल से 28 मई 2011 तक चलाl इस सीजन का फाइनल मैच MA Chidambaram Stadium, Chennai में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजरस बैंगलोर के बीच हुआl जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाकर जीत हासिल कीl इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच Murali Vijay को और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज Chris Gayle को दिया गयाl

Cricket IPL 2012

आईपीएल का पाँचवा संस्करण 2012 में भारत में हुआl यह मैच 4 अप्रैल 2012 से 27 मई 2012 तक चलाl इस टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था और 76 मैच खेले गएl इस सीजन का फाइनल मैच 27 मई को चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुआl कोलकाता नाईट राइडर्स ने गौतम गंभीर के अगुवाई में 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट के हराकरकर इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब अपने नाम किया थाl प्लेयर ऑफ़ द मैच Manvinder Bisla और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज Sunil Narine को दिया गयाl

Cricket IPL 2013

3 अप्रैल 2013 को शुरू हुआ आईपीएल का 6ठा टूर्नामेंट में 9 प्रतिभागी ने 76 मैच भारत में खेला, जो 26 मई 2013 तक चलाl इसका फाइनल मैच Eden Gardens, Kolkata में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ, जिसमें मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा के अगुवाई में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन बना पहली बार जीत हासिल कर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कियाl इस मैच में Kieron Pollard को प्लेयर ऑफ़ द मैच और Shane Watson को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज मिलाl

Cricket IPL 2014

यह संस्करण भारत के बहार आयोजित किया गया, जिसका मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात और भारत ने कियाl यह टूर्नामेंट 16 अप्रैल 2014 से शुरू होकर 8 प्रतिभागी के बीच 60 मैच खेलकर 1 जून 2014 तक चलाl इसका कार्यवाहक BCCI ही थाl M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच हुए फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने गौतम गंभीर के अगुवाई में 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बनाकर जीत हासिल कीl इस मैच में मनीष पाण्डेय को प्लेयर ऑफ़ द मैच और Glenn Maxwell को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गयाl

IPL 2015

2015 में भारत में आयोजित आईपीएल में 8 टीमों के बीच 60 मैच का प्रायोजित पेप्सी के द्वारा किया गया थाl यह मैच 8वाँ सीजन 8 अप्रैल 2015 से 24 मई 2015 तक चलीl Eden Gardens, Kolkata में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेली गई फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा के अगुवाई में 41 रनों से विजयी हुईl इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा को दिया गयाl

IPL 2016

आईपीएल का 9वाँ सीजन, जो भारत में आयोजित था, 9 अप्रैल 2016 से 29 मई 2016 तक चला जो आईपीएल 2016 के नाम से जाना जाता हैl M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पहली ही पारी में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की अगुवाई में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन की पारी खेलकर शानदार जीत हासिल कीl इस मैच में Ben Cutting को प्लेयर ऑफ़ द मैच और Virat Kohli को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज दिया गयाl

IPL 2017

2017 में भारत में आयोजित आईपीएल 10 के नाम से जानने वाला टूर्नामेंट में 8 प्रतिभागी ने 60 मैच खेलेl 5 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाला यह टूर्नामेंट में मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच फाइनल महामुकाबले राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रोहित शर्मा के अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रनों की पारी खेलकर जीत हासिल कीl इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच Krunal Pandya को और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज Ben Stokes को मिलाl

IPL 2018

आईपीएल 11 के नाम से जानने जाने वाले टूर्नामेंट 2018 में भारत में आयोजित हुआ, जो 7 अप्रैल 2018 से 27 मई 2018 तक चलाl वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आयोजित सनराइज हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीताl इस सीजन में केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाये एवं एंड्रयू टाय ने सबसे अधिक विकेट लिएl आईपीएल का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरी जीत थाl इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच Shane Watson को और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज Sunil Narine को दिया गयाl ऋषभ पंत को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाजा गयाl

IPL 2019

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का सीजन आईपीएल का 12 सीजन थाl 23 मार्च 2019 से 12 मई 2019 तक चलने वाला या सीजन भारत में आयोजित किया गया थाl इस मैच का फाइनल राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा के अगुवाई में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों के पारी खेलकर जीत दर्ज कीl इस मैच में Jasprit Bumrah को प्लेयर ऑफ़ द मैच और Andre Russell को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गयाl

IPL 2020

2020 का इंडियन प्रीमियर लीग को आईपीएल 13 के नाम से भी जाना जाता हैl कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अप्रैल महीने के बदले, 19 सितम्बर 2020 से 10 नवम्बर 2020 के बीच आयोजित किया गया, जो 8 प्रतिभागियों के बीच 60 मैच यूनाइटेड अरब अमीरात में संपन्न हुआl 2 अगस्त 2020 को, यह घोषणा की गई कि 19 सितम्बर और 10 नवम्बर 2020 के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगाl 10 अगस्त 2020 को भारत सरकार ने UAE में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अनुमति दे दीl टूर्नामेंट के कार्यक्रम की पुष्टि 6 सितम्बर 2020 को की गईl इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंबई इंडियन्स और देल्ही कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा के अगुवाई में 18.4 ओवर में 157 रन बनाकर देल्ही कैपिटल्स को 5 विकेट से पराजित कियाl यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गयाl इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच Trent Boult और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज Jofra Archer को दिया गयाl

IPL 2021

आईपीएल 14, 2021 में आयोजित किया गया, जिसे विवो आईपीएल 2021 के नाम से भी जाना जाता हैl यह T20 टूर्नामेंट 9 अप्रैल से 2 मई 2021 तक आयोजित किया गया था, पर कोरोना महामारी के कारण इसे 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2011 तक पुनः आयोजित किया गया, यानि 9 अप्रैल से 15 अक्टूबर 2021 तक यह मैच चलाl इस सीजन का 31 मैच भारत में और 31 मैच दुबई में खेला गयाl इस सीजन में कुल 8 प्रतिभागियों के बीच 62 मैच खेला गयाl दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आयोजित फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआl जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारकर भी कोलकाता नाईट राइडर्स को 27 रनों से पराजित कियाl चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट गवांकर 192 रन बनाएl वही कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बना पाएl चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 4 बार विजेता बनेl इस मैच में Faf du Plessis को प्लेयर ऑफ़ द मैच और Harshal Patel को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज दिया गयाl

IPL 2022

आईपीएल 2022, टूर्नामेंट का 15वाँ सत्र होगाl इस सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी शामिल होंगे, यानि अब 10 प्रतिभागी खेलेंगेl 2011 के बाद यह 10 टीमों का दूसरा सीजन बन जाएगाl