Skip to content

ias preparation tips ! ias की तैयारी का जबरदस्त टिप्स

ias preparation tips ! ias की तैयारी का जबरदस्त टिप्स

“जय माता दी” दोस्तों, आज आपको इस आर्टिकल में IAS से संबंधित पांच ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ, जो एक IAS की तैयारी कर रहे छात्रों एवं छात्राओं के लिए बहुत ही जरूरी हैं l आप जानते है कि UPSC के अंतर्गत ढेर सारे अधिकारी आते हैं l जैसे- IAS, IPS, IFS, IEC etc. इन सभी अधिकारीयों में से देश का सर्वोच्च पद IAS Officer का ही होता हैं l अगर आप सचमुच में एक IAS Officer बनना चाहते है तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर IAS की तैयारी शुरू कीजिये l(ias preparation tips)

ias preparation tips

>>> सबसे पहले आपका उद्येश्य और आपकी सोच हमेशा अपने लक्ष्य पर होना चाहिए l आप अपने दिमाग को निश्चित रूप से निगेटिव, एक्सटर्नल और इन्वेरोमेंटल बातों से दूर रखना चाहिए क्योंकि ऐसी सोच आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता हैं l आप हमेशा अपने दिमाग में पॉजिटिव सोच रखिये l आप अपने मन में हमेशा सोचिये कि हम आसानी से इस एग्जाम को क्रॉस कर सकते हैं l ऐसी सोच रखने से आपके मन में नया ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाएँगे l

ias preparation tips

>>> जब आप एग्जाम की तैयारी कर रहे होते है, तो ये तैयारी आप पर निर्भर करती है कि आप किस तरह से एग्जाम कि तैयारी में लगे है ? अगर आप इतने बड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपकी सोच भी तो उतनी ही बड़ी होनी चाहिए l पहले तो आप 360प्लानिंग के तहत एग्जाम की तैयारी शुरू करे l अगर आप सिलेबस से संबंधित प्रश्नों या टॉपिक को पढ़ते है, तो उसको अच्छे से समझने की कोशिश कीजिये l अगर आपको उस टॉपिक के बारें में अधूरी जानकारी मिलती है तो कहीं से भी उसकी पूरी जानकारी हासिल करने की प्रयास कीजिये, ताकि आपको एग्जाम में कोई परशानी न हो l ऐसी सोच के साथ एग्जाम की तैयारी शुरू करनी चाहिएl

 

ias preparation tips

>>> आप जो अभ्यास के दौरान एग्जाम से संबंधित जो भी मेटेरिअल तैयारी करते है, उसका अभ्यास करना तो जरुरी है l उसका एक टाइम टेबल बनाइये l उसके अनुसार याद करना शुरू कीजिये, जो भी टॉपिक याद कर रहे है तो उसको हमेशा स्मरण रखने और उसको अच्छा से समझने का प्रयास कीजिये l यदि आप एग्जाम में बैठते है, तो ही किसी टॉपिक को अच्छा से लिख सकेंगे l

ias preparation tips

>>> आप IAS की तैयारी कर रहे है, तो आप अपने प्रयास को निरंतर जारी रखें क्योंकि प्रयास से दुनिया की हर चीज संभव होता है l आपने सुना होगा कि लक्ष्य तक पहूँचने के लिए मेहनत करने वाले स्टुडेंट्स के लिए देर होता है, पर अँधेर नहीं l आपको पता होना चाहिये कि असफलता ही सफलता की जननी होती है l लगातार प्रयास करते रहने से आपको जरुर एक दिन सफलता मिलेगी l

ias preparation tips

>>> जब आप IAS एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो आपको निश्चित ही धैर्य रखने की जरुरत है l ऐसे में धैर्य आपको अपने लक्ष्य के नजदीक ले जाने का कार्य करेगा और आपका लक्ष्य आसान होता जाएगा और आप आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगें l

दोस्तों, मुझे आशा है कि ये आर्टिकल आपलोगों को जरुर अच्छा लगा होगा l दोस्तों, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें l

<<< धन्यवाद >>>