अवतार
कलाकार – सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्स, सिगौरनी व्हिवर, जोएल डेविड मूर, गिवोवानी रिबिसी
डायरेक्टर – जेम्स कैमेरॉन
राइटर – जेम्स कैमेरॉन
कहानी
जेम्स कैमरॉन ने कई वर्षों पहले ‘अवतार’ की कहानी सोची थी, क्योंकि तकनीक उन्नत नहीं होने के कारण वे इस फिल्म को लम्बे समय तक स्क्रीन पर पेश नहीं कर सकेl
फिल्म ‘अवतार’ में एक ऎसी दुनिया दिखाई है, जिसकी कल्पना बहुत रोमांचित कर देती है l ये कहानी सन् 2154 की हैl फिल्म में दिखाया है कि पृथ्वी से कुछ प्रकाश वर्ष दूर पर पेंडोरा नामक ग्रह हैl ये बात तो हर व्यक्ति को पता है कि पृथ्वी पर रह रहे मनुष्य जाति के इरादे बिल्कूल नेक नहीं होते है l पृथ्वीवासी पेंडोरा से कुछ जानकारी जुटाने के बाद वे उस पर कॉलोनी बनाने के साथ-साथ वहाँ की बहुमूल्य संपदा को ले जाना चाहते है, लेकिन उनके रास्ते में वहाँ रह रहे स्थानीय निवासी, जिन्हें नावी के नाम से जाना जाता है, रुकावट पैदा कर रहे थे l मनुष्य उन्हें ‘ब्लू मंकी’ कहते है l मनुष्य उन्हें अपने से पिछड़ा मानते है l
इस फिल्म में दिखाया गया है कि अवतार प्रोग्राम का जैक सूली (सैम वर्थिंगटन) भी हिस्सा है, जो अपने जुड़वाँ भाई की जगह आया है क्योंकि उसके भाई की मौत हो गई है l पेंडोरा ग्रह मनुष्य जाति के लिए के लिए अनुकूलित वातावरण नहीं है l इसलिए उसने मनुष्य और नावी के डीएनए को मिलाकर एक ऐसा शरीर बनाया, जिसे अवतार कहा जाता हैl इस अवतार को गहरी नींद में सुलाकर दूर से कंट्रोल किया जाता है l जब जैक सूली को पेंडोरा ग्रह पर भेजा जाता है तो वह पेंडोरा के नोवासियों के बीच फंस जाता है और वहाँ उन्हें एक महिला नावी जिनका नाम नैत्री है, के द्वारा बचाया जाता है l फिल्म में धीरे-धीरे जैक सूली, नैत्री से दोस्ती करता है और उस ग्रह की जानकारी जुटाता है l बाद में, जैक सूली को नैत्री से प्यार हो जाता है और पेंडोरा ग्रह को अपने नजर से देखने लगता है l फिर जब जैक सूली को पता चलता है कि मनुष्य पेंडोरा ग्रह को नुकसान पहुँचना चाहता है तो वह उस ग्रह को बचाने का प्रयास करता है और अंत में बचा भी लेता है l
जेम्स कैमेरॉन ने बहुत ही अद्भुत तरीके से इस कहानी को रचा है l चमत्कारी पेड़-पौधे, उड़ते हुए भीमकाय ड्रेगन, घने जंगल,पहाड़, अजीबो-गरीब कीड़े-मकोड़े, अद्भुत पक्षी, खतरनाक जंगली कुत्ते, पेंडोरा के निवासी सभी को चकित करते हैl उस ज़माने की हवाई जहाज और हथियार भी देखने को मिलते है l
रिलीज़ डेट, बजट और कमाई
18 दिसंबर 2009 को सिनेमाघरों में लगी ‘अवतार’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 20 हजार 332 करोड़ रुपए की कमाई की थीl फिल्म की बजट 1099 करोड़ थी l
Avtar: The Way of Water
Release Date: 16 Dec 2022
कहानी
अवतार के दूसरा पार्ट “अवतार: द वे ऑफ़ वाटर” में पानी को बचाने के लिए जंग देखने को मिल सकता है l
Budget: 25 crores USD (INR 2063.53 Cr approx)
जेम्स कैमेरॉन – प्रोड्यूसर
जॉन लांडाउ – प्रोड्यूसर
ब्रूक ब्रेटन – को-प्रोड्यूसर
जोश मैक्लॉगलेन – को-प्रोड्यूसर
लाएटा कैलॉरीडीस – एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर
कोलिन विल्सन – एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर
जानस ताशजिआन – एसोसिएट प्रोड्यूसर
पीटर एम टॉब्यानसेन – लाइन प्रोड्यूसर : वर्चुअल प्रोडक्शन
संगीतकार – जेम्स होर्नेर
छायाकार – मौरो फिओरे
संपादक – जेम्स कैमरून, जॉन रेफौया, स्टीफन इ. रिव्किन
स्टूडियो – लाइटस्टॉर्म इंटरटेनमेंट, ड्यून इंटरटेनमेंट, इंजिनियस मिडिया
वितरक – 20वीं सेंचुरी फॉक्स