Skip to content

25 मार्च 2022 Current Affairs

25 मार्च 2022

  • मोहम्मद रजा मासूमी ने तेरहवां ग्रीनस्टॉर्म फोटोग्राफी पुरस्कार जीताl
  • कोलकाता राज्य के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लो बी भारत गैलरी का उध्दाघाटन किया गयाl
  • तमिलनाडु के नरसिंगपट्टई नाघस्वर्म को जीआईटैंग दिया गया l
  • बांग्लादेश देश के पूर्व राष्ट्रपति शहाबुद्दीन अहमद का निधन हुआl
  • भारत में पहली बार वित्तीय वर्ष में चार सौ अरब डॉलर का माल निर्यात लक्ष्य हासिल किया l
  • अभिषेक चटर्जी का निधन हुआ है जो एक प्रसिद्ध अभिनेता थीl
  • अमेरिका देश की गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन को एबेल पुरस्कार 2022 नवाजा गया l
  • 24 मार्च को सत्य के अधिकार और पीड़ितों की गरिमा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गयाl
  • UAE की सेना का एक प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर आया l
  • वर्ष 2025 तक भारत सरकार ने 220 नए हवाईअड्डे बनाने का लक्ष्य रखा है l
  • केरल कॉर्बन तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य बना हैl
  • Kotak, HDFC, Axis Bank ने ONGC में 7.84% की हिस्सेदारी का अध्ययन कियाl
  • विश्व टीबी दिवस 2022 का विषय Invest to End TB- Save Lives रखा गया l
  • 24 मार्च को टीबी दिवस मनाया जाता हैl
  • ICICI बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ समझौता कियाl
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने FICCI के सहयोग से हैदराबाद में Wings India 2022 का आयोजन कियाl
  • IIT मद्रास ने Aqua Map जल प्रबंधन के साथ नीति केंद्र की स्थापना कीl
  • OECD के अनुसार वर्ष 2023 में भारत की GDP 8.1% रहने का अनुमान लगाया l
  • लॉन्च पुस्तक “अनफिल्ड बैरल्स: इंडियाज ऑयल स्टोरी” के लेखक ऋचा मिश्रा हैl
  • रूस ने यूक्रेन पर पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल कियाl
  • पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले पैरा एथलीट देवेन्द्र झाझरिया बनेl
  • स्पेस एजेंसी NASA ने 65 नए ग्रहों की खोज कीl
  • लॉन्च पुस्तक “More then Just Surgery: Life Lessons Beyonds the O.T” के लेखक तेहमटन एराच उडवाडिया हैl
  • रूस के पत्रकार दिमित्री मुराटोव ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए दान में दिया हैl
  • 23 मार्च को पाकिस्तान में अपना स्थापना दिवस मनाया जाता हैl
  • राजस्थान के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका की “बोमा तकनीक” का प्रयोग किया गया l
  • ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट बनाने वाले व्यक्ति का नाम स्टीफन विल्हाइट था जिसका 14 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैl
  • गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में ग्रे-वाटर प्रबंधन के लिए सुजलम 2.0 अभियान शुरू किया l
  • किरम मजूमदार को Fellow of Royal Society of Edinburgh चुना गया l