Skip to content

31 मार्च 2022 Current Affairs

31 मार्च 2022

  • सुमित्रा गाँधी कुलकर्णी ने Modi Story नामक वेबसाइट लॉन्च की l
  • पीयूष गोयल ने दुबई में भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र भवन का उद्धघाटन किया l
  • BOI (बैंक ऑफ़ इंडिया) ने नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड में 108.81 करोड़ रूपये का निवेश किया l
  • सीमा रेखा को उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया l
  • SRF लिमिटेड बोर्ड ने आशीष भरतराम को अपना CMD नियुक्त किया l
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने उपभोक्ताओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए Phone Pe के साथ समझौता किया l
  • उदय कोटक ने इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज के बोर्ड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया l
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2022 के लिए 57 राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरित किए l
  • हुरुन ग्लोबल अंडर-40 स्वनिर्मित अरबपतियों की 2022 रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर रहा l
  • DHFC Life ने “Clarify Life” नामक पहल शुरू की l
  • चीन देश ने सोलोमन द्वीप समूह के साथ सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए l
  • भारत और WHO ने जामनगर शहर में वैश्विक पारम्परिक चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की l
  • NMCG ने ITO यमुना घाट पर यमुनोत्सव आयोजित किया l
  • RBI ने पेमेंट सिस्टम टच पॉइंट्स के जियो टैगिंग के लिए फ्रेमवर्क जारी किया l
  • राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का 11वाँ संस्करण आंध्रप्रदेश में आयोजित किया गया l
  • लॉन्च पुस्तक “पूर्ति प्रदत श्री सोमैया” के लेखक K Shyam Prasad हैं l
  • ASSOCHAM के अध्यक्ष के रूप में सुमंत सिन्हा को नियुक्त किया गया l
  • UAE देश का लुलु समूह तमिलनाडु में 3500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा l
  • भारत के सभी पूर्व सभी प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय नई दिल्ली में बनाया गया l
  • ICRA ने वर्ष 2023 में भारत की GDP 7.2% रहने का अनुमान लगाया l
  • 1986 के बाद पहली बार कनाडा देश फुटबॉल विश्व कप में पहुंचा l
  • गोरखपुर और वाराणसी शहर के बीच पहली सीधी उड़ान को 27 मार्च 2022 को हरी झंडी दिखाई l
  • उत्तर कोरिया ने ह्योसोग -17 नामक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया l
  • राजस्थान ने अपना स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया l
  • 18वीं बिम्सटेक मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर किया l
  • राजीव खन्ना को प्रीमियर हैंडबॉल लीग के कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया l
  • असम और मेघालय राज्य ने 50 साल पुराने सीमा विवाद को हल करने के लिए समझौता किया l
  • वन अनुसन्धान संस्थान के निर्देशक रेणु सिंह बनी l
  • भारतीय वायुसेना ने IOCL के साथ मिलकर फ्लीट कार्ड फ्यूल ऑन मूव ईंधन वाली नई पहल का अनावरण किया l
  • FedEx के नये CEO राज सुब्रमण्यम बने l
  • 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओडिशा में शुरू हुई l