Skip to content

22 April 2022 Current Affairs

22 अप्रैल 2022

  • विश्व रचनात्मक और नवाचार दिवस हर साल 21 अप्रैल को मनाया जाता है l
  • देश में कई लोक सेवा विभागों में लगे अधिकारीयों के कार्यों को स्वीकार करने के लिए भारत हर साल 21 अप्रैल को राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस मनाता है l
  • प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया ने इंडोनेशिया में कंपनी के कारोबार का नेतृत्व करने वाले एल. वी. वैद्यनाथन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया l
  • 21 अप्रैल 2022 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात में साबरमती आश्रम का दौरा करने वाले UK के पहले प्रधानमंत्री बने l
  • भारत पे ने स्मृति हांडा को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के रूप में शामिल किया है l
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की है कि निर्माणाधीन शिवमोग्गा हवाईअड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के नाम पर रखा जाएगा l
  • ऑइल इंडिया लिमिटेड (OIL) द्वारा असम में अपने जोरहाट पम्प स्टेशन पर भारत का पहला 99.999% शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट शुरू किया गया है l
  • ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग, जम्मू और कश्मीर ने ई-गवर्नेंस पहल के तहत एक ऐप ‘जन निगरानी’ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य लोगों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने में मदद करना हैं l
  • भारती समूह समर्थित वनवेब और ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने एक समझौता किया है जो वनवेब को अपने उपग्रह प्रक्षेपण कार्यक्रम को पूरा करने में मदद करेगा l
  • भारतीय नौसेना ने मुंबई में मझगाँव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन में प्रोजेक्ट 75 के तहत फ्रेंच स्कॉर्पीन-श्रेणी की छठी और आखिरी पनडुब्बी, यार्ड 11880 लॉन्च की l
  • पनडुब्बी का नाम ‘वगशीर’ रखा गया है l
  • भारतीय नौसेना (IN) और लार्सन एंड टुर्बो (L&T) के बीच 20 अप्रैल 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए l
  • भारत की साइबर पोस्चर को मजबूत करने के लिए, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय सरकारी अधिकारीयों और प्रमुख क्षेत्र के संगठनों के लिए एक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास (NCX INDIA) आयोजित कर रहा है l
  • राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा शुरू किया गया था l
  • मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा नो योर कस्टमर (KYC) और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट रेगुलेशंस (PPI) का पालन करने में विफल रहने के लिए  17.63 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया था l