Skip to content

20 April 2022 Current Affairs

20 अप्रैल 2022

  • हरियाणा को यहाँ 12वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के चैम्पियन का ताज पहनाया गया, 17 अप्रैल 2022 को फाइनल में 1-1 से फाइनल समाप्त होने के बाद शूटआउट में तमिलनाडु को 3-1 से हराया l
  • अमेरिका स्थित विमान इंजन निर्माता GE ने तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) के साथ साझेदारी की है, यह उभरती विमानन इंजन प्रौद्योगिकियों पर तमिलनाडु में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा l
  • भारत के दलहन व्यापार और उद्योग के लिए शीर्ष निकाय इंडिया पल्स एंड ग्रेन्स असोसिएशन ने हाल ही में तत्काल प्रभाव से बिमल कोठारी को जीतू भेड़ा की जगह नया अध्यक्ष नियुक्त किया है l
  • लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के अगले थल सेना प्रमुख होंगे, वे इसी महीने 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह 01 मई को भारतीय सेना की कमान संभालेंगे l
  • कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 18 अप्रैल 2022 को दो नए पोर्टल लॉन्च किए, पोर्टल CROP (कीटनाशकों का व्यापार पंजीकरण) और PQMS (पौधे संगरोध प्रबंधन प्रणाली) हैं l
  • लद्दाख के लेह में लद्दाख के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएस खंडारे ने हाल ही में इथोश डिजिटल का पहला आईटी प्रशिक्षण और सेवा केंद्र खोला है l
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रैल 2022 में दिल्ली में कई श्रेणियों में 2021 AIMA मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स (AIMA) प्रदान किए l
  • पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर द्वारा पूर्व कृपाण शक्ति का आयोजन किया गया हैl
  • तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने पोमिला जसपाल को तत्काल प्रभाव से निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है l
  • डिजिट इंश्योरेंस ने 20 अप्रैल से जसलीन कोहली को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है l
  • मेघालय में, 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 19 अप्रैल 2022 को SAI इंडोर स्टेडियम, NEHU, शिलांग में शुरू हुई l
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 18 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का उद्धाटन किया l
  • मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में उगाए जाने वाले संतरे अब नागपुर में उत्पादित संतरे से अपनी एक अलग पहचान बनाएँगे l
  • कर्नाटक सरकार ने हाल ही में नीति आयोग के साथ मिलकर जनवरी में कर्नाटक ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव लॉन्च किया है l
  • विश्व बैंक के नीति अनुसंधान कार्य पत्र के मुताबिक, भारत में अत्यधिक गरीबी में 12.3% की गिरावट दर्ज की गई है l
  • भारत और फ़िनलैंड क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करेंगे l
  • 19 अप्रैल 2022 को मंगोलिया में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप शुरू हुई l
  • तेलंगाना सरकार ने 18 अप्रैल 2022 को अपना ‘ स्पेसटेक फ्रेमवर्क’ लॉन्च किया l
  • हर साल 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस मनाया जाता हैl