Skip to content

19 April 2022 Current Affaris

19 अप्रैल 2022

  • विश्व विरासत दिवस, जिसे स्मारकों और स्थलों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है, 18 अप्रैल को मनाया जाता है l
  • HDFC बैंक के निदेशक मंडल ने रेणु कर्नाड को 3 सितम्बर, 2022 से पांच साल की अवधि के लिए गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है l
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 अप्रैल 2022 से गुजरात की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) की आधारशिला रखेंगे l
  • तमिलनाडु ने फाइनल में गत चैंपियन पंजाब को 87-69 से हराकर अप्रैल 2022 में 71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पुरुषों का ख़िताब जीता l
  • फिनो पेमेंट बैंक के बोर्ड ने नई दिल्ली स्थित फिनटेक पेसप्रिंट प्राइवेट लिमिटेड में 12.19% तक के अल्पसंख्यक रणनीतिक निवेश को मंजूरी दी हैl
  • BCCI सचिव जय शाह को ICC क्रिकेट समिति में सदस्य बोर्ड प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है l
  • कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB), एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिसका मुख्यालय धारवाड़ में है, ने 1,111-दिवसीय जमा योजना शुरू की है l
  • व्यापारियों के लिए इंडसइंड बैंक के मोबाइल ऐप-‘इंडस मर्चेंट डिजिटल CX अवार्ड्स 2022 में ‘आउटस्टैंडिंग डिजिटल CX-SME पेमेंट्स’ से सम्मानित किया गया है l
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में डॉ. मनोज सोनी को नियुक्त किया गया है l
  • चंडीगढ़ के मनदीप सिंह को “NPC नॉर्थ इंडिया एंड मिस्टर ट्राईसिटी” बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप के दुसरे संस्करण में बॉडीबिल्डिंग नॉर्थ इंडिया और ट्राईसिटी प्रतियोगिता श्रेणी में समग्र विजेता घोषित किया गया l