Skip to content

16 April 2022 Current Affairs

16 अप्रैल 2022

  • प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस मनाया जाता है l
  • 15 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में हिमाचल दिवस मनाया जाता है l
  • गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जाता है l
  • गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने और उनकी मृत्यु का प्रतीक है l
  • भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ ने बैडमिंटन टूर्नामेंट ओरलीएन्स मास्टर्स 2022 में पुरुष एकल में रजत पदक जीता है l
  • टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने औपचारिक रूप से टाटा डिजिटल के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है l
  • वर्तमान में, टाटा की डिजिटल रणनीति का नेतृत्व उसके सीईओ प्रतीक पाल और कल्टफिट के संस्थापक मुकेश बंसल कर रहे है l
  • टाटा डिजिटल ने अप्रैल 2022 में अपने सुपर ऐप टाटा न्यू को लॉन्च करने की घोषणा की l
  • इंडिया पल्स एंड ग्रेन्स असोसिएशन (IPGA) ने तत्काल प्रभाव से बिमल कोठारी को नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है l
  • जीतू भेड़ा ने वर्तमान अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया है l
  • 14 अप्रैल 2022 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर एक नई पुस्तक “द बॉय हु रोट ए Constitution” का विमोचन किया गया है l
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 14 अप्रैल 2022 को डॉ. भीम राव अम्बेडकर पुरस्कार प्रदान किए l
  • उत्तराखंड सरकार पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए “हिम प्रहरी” योजना शुरू करेगी l
  • ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 14 अप्रैल 2022 को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में FIH सीनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लोगो का अनवारण किया l
  • ओड़िशा राज्य 13 से 29 जनवरी, 2023 तक भुवनेश्वर और राउरकेला दोनों में टूर्नामेंट का आयोजन करेगा l
  • 2024 में, FIH मस्कट, ओमान में होगा l
  • बोहाग बिहू या रोंगाली बिहू, असम के सबसे बड़े त्योहारों में से एक हैl यह प्रत्येक वर्ष अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पड़ता है, जो फसल की कटाई की शुरुआत का प्रतीक है l
  • गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (GIL) ने गोदरेज कैपिटल लिमिटेड (GCL) को लॉन्च करने की घोषणा की है l
  • GIL ने GCL में पूंजी में 1500 करोड़ रूपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है l
  • कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) ने कोटक FYN लॉन्च किया है l
  • भारत वर्ष 2023 में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है l
  • विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के GDP के अनुमान को 8.7% से घटाकर 8% कर दिया है l
  • मिस्र, जो यूक्रेन और रूस से गेंहू के सबसे बड़े आयातकों में से एक है, ने भारत को गेंहूँ आपूर्तिकर्ता के रूप में मंजूरी दी है l
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 अप्रैल 2022 को यह (भारत को गेंहूँ आपूर्ति) जानकारी दी l
  • मिस्र भारत से 1 मिलियन टन गेंहूँ आयत करना चाहता है और अप्रैल 2022 में 2,40,000 टन की आवश्यकता होगी l
  • अप्रैल-जनवरी 2021-22 में भारत का गेंहूँ निर्यात बढ़कर 1.74 बिलियन अमेरिकी  डॉलर हो गया l