Skip to content

13 April 2022 Current Affairs

13 अप्रैल 2022

  • मानव अन्तरिक्ष उड़ान का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 12 अप्रैल को मनाया जाता है l
  • मानव अन्तरिक्ष उड़ान का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 12 अप्रैल 1961 को यूरी गगारिन द्वारा पहली मानव अन्तरिक्ष उड़ान की वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए प्रतिवर्ष 12 अप्रैल को मनाया जाता है l
  • उड़ान की 50वीं वर्षगांठ से कुछ दिन पहले 7 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 65वें सत्र में इस दिवस की घोषणा की गई थी l
  • सोवियत संघ में, इस दिन को विमानन और कॉस्मोनॉटिक्स के अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है l
  • 12 अप्रैल 1961 को सोवियत नागरिक यूरी गगारिन द्वारा पहली मानव अन्तरिक्ष उड़ान की तारीख थी, जो बाहरी अन्तरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति बने l
  • इस ऐतिहासिक घटना ने सभी मानव जाति के लाभ के लिए अन्तरिक्ष अन्वेषण का मार्ग खोल दिया l
  • 12 अप्रैल 1981 में लॉन्च किए गए कोलंबिया के पहले स्पेस शटल STS-1 की तारीख भी थी, जिसे इसी तारीख को मनाया जाता है l
  • इस दिन का उद्देश्य हमें यह पहचानने में मदद करता है कि प्रौद्योगिकी में प्रगति के कारण मानवता ने कितना हासिल किया है l
  • यह दिन हमें अन्तरिक्ष में प्रौद्योगिकी के सहयोग, सहभागिता और साझा करने के महत्त्व को दर्शाता है जिसने हमारी दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में बहुत योगदान दिया है l
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले लता दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा l
  • यह पुरस्कार अनुभवी गायिका की याद में स्थापित किया गया है जिनका फरवरी 2022 में निधन हो गया था l
  • पुरस्कार समारोह 24 अप्रैल 2022 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा l
  • यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने राष्ट्र और उसके लोगों के लिए एक महत्त्वपूर्ण, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है l
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने गुजरात के पोरबंदर के माधवपुर घेड में पांच दिवसीय माधवपुर घेड मेले का उद्धघाटन किया l
  • भगवान कृष्ण और रूक्मिणी के पवित्र मिलन का जश्न मनाने के लिए हर साल 2018 से संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से गुजरात सरकार द्वारा माधवपुर घेड मेला आयोजित किया जा रहा है l
  • माधवपुर मेला गुजरात को एक अभिन्न बंधन में पूर्वोत्तर क्षेत्र से जोड़ता है l
  • श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े गाँव और महात्मा गाँधी की जन्मस्थली पोरबंदर के पास माधवपुर घेड मेला का आयोजन किया गया l
  • श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह की लोक कथा बताती है कि भारत की सांस्कृतिक एकता कितनी प्राचीन है और हमारे सामाजिक समरसता की जड़ें कितनी गहरी थीं l
  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 11 अप्रैल 2022 को एक पोर्टल AVSAR लॉन्च किया l
  • पोर्टल को मिशन यूथ द्वारा ‘कनेक्ट टू Opportunities इनिशिएटिव’ के तहत लॉन्च किया गया है l
  • पहल के हिस्से के रूप में, मिशन यूथ ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विजन इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं l
  • इसका उद्देश्य विभिन्न कंपनियों को कौशल और रोजगार क्षमता वाले जम्मू-कश्मीर युवाओं से जोड़ना है l
  • पाकिस्तान के विपक्षी नेता शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में वोटिंग के जरिए देश के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्विरोध चुना गया है l
  • 70 वर्षीय पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के प्रमुख इमरान खान का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से हटा दिया गया है l
  • शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है l
  • शरीफ को 174 वोट मिले हैं और उन्हें इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ पाकिस्तान का प्रधानमंत्री घोषित किया गया है l
  • 342 के सदन में जीतने वाले उम्मीदवार को कम से कम 172 सांसदों का समर्थन मिलना चाहिए l
  • शरीफ ने कहा एक चयनित प्रधानमंत्री को संवैधानिक और कानूनी साधनों का उपयोग करके हटा दिया गया था, पहली बार किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हटाया गया था l
  • शहबाज शरीफ ने तीन बार देश के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रान्त के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है l
  • पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से खान को बदलने के लिए एक संयुक्त विपक्षी बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज के नाम का प्रस्ताव रखा था l
  • राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी, रविचंद्रन अश्विन आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ हाई-ऑक्टेन क्लैश के दौरान रिटायर हुए l
  • राजस्थान ने 67 रन पर चार विकेट खो दिए थे तब अश्विन ने 23 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और राजस्थान की पारी को मुश्किल दौर से उभारा l
  • अंतिम ओवर के दौरान, अनुभवी ऑलराउंडर ने बीच में रियान पराग के लिए जगह बनाने के लिए खुद को रिटायर आउट होने एक त्याग किया, जो अंतिम ओवरों में सीमा रेखा को साफ करने की थोड़ी बेहतर क्षमता रखते हैं l
  • 2008 में शुरू हुए टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ था, लेकिन अश्विन ने एक ट्रेंडसेटर होने के नाते बड़ा फैसल किया ताकि पराग आकर पारी के अंत में गेंदबाजों पर हमला कर सकें l
  • असम के मुख्यमंत्री, डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने वर्ष 2021 के लिए देश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार, 56वाँ ज्ञानपीठ, असम के सबसे प्रसिद्ध कवियों में से एक, नीलमणि फूकन को प्रस्तुत किया l
  • नीलमणि फूकन ममोनी रोइसोम गोस्वामी और बीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य के बाद असम से ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले तीसरे व्यक्ति हैं l
  • पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, एक शॉल और 11 लाख रुपये दिए गए l
  • ऑक्टोजेरियन को 1990 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया और 2002 में साहित्य अकादमी फैलोशिप प्राप्त हुई l
  • उन्हें 1998 में सांस्कृतिक विभाग, भारत सरकार द्वारा दो साल की अवधि के लिए ‘एमेरिटस फेलो’ के रूप में चुना गया था l
  • असम साहित्य सभा ने भी उन्हें ‘साहित्याचार्य‘ सम्मान से सम्मानित किया l
  • फूकन की उल्लेखनीय कृतियाँ ‘जुर्ज्या हेनु  नामी आहे एनोडियेदी ‘, ‘कबीता’ और ‘गुलापी जमूर लग्न’ हैं l
  • प्रसारण सेवा पोर्टल को सुचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रसारण उद्योग में व्यवसाय करने की सुविधा में सुधार के लिए विकसित किया गया था l
  • मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह प्रसारकों के लिए विभिन्न प्रकार के लाइसेंस, अनुमति, पंजीकरण और अन्य चीजों के लिए आवेदनों को जल्दी से दाखिल करने और संसाधित करने के लिए के ऑनलाइन पोर्टल विकल्प होगा l
  • ठाकुर के अनुसार, डिजिटल दृष्टिकोण, हितधारकों के लिए प्राधिकरण प्राप्त करना, पंजीकरण के लिए आवेदन करना, आवेदनों को ट्रैक करना, शुल्क की गणना करना और भुगतान करना आसान बना देगा l
  • निजी सैटेलाइट टीवी चैनल, टेलीपोर्ट ऑपरेटर, MSO (मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर), और सामुदायिक और निजी रेडियो चैनल सभी इससे लाभान्वित होंगे l
  • एंड-टू-एंड प्रोसेसिंग, भुगतान प्रणालियों के साथ एकीकरण, ई-ऑफिस और हितधारक मंत्रालय, एनालिटिक्स, रिपोर्टिंग और प्रबंधन सुचना प्रणाली, एक एकीकृत हेल्पडेस्क, आवेदन पत्र और स्थिति ट्रैकिंग, पोर्टल से ही पत्र या आदेश डाउनलोड करना और SMS और हितधारकों को ईमेल अलर्ट शामिल किए जाएँगे l
  • सुचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव, अपूर्व चंद्रा के अनुसार, नए प्लेटफ़ॉर्म में पिछले संस्करण की तुलना में महत्वपूर्ण उन्नयन है और इसमें एक महीने की परिक्षण अवधि के दौरान हितधारकों की टिप्पणियों को शामिल किया गया है l
  • ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा l
  • 2026 के खेल जिलॉन्ग, बैलैरैट, बेंडिगो और गिप्सलैंड के चार क्षेत्रीय केन्द्रों में आयोजित किए जाएँगे l
  • राज्य ने खेलों के लिए अब तक 16 खेलों की पुष्टि की है, जिनमें एक्वेटिक्स, सायक्लिंग और ट्वेंटी-20 क्रिकेट शामिल हैं l
  • 2022 राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से 8 अगस्त, 2022 तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होंगे l
  • भारतीय खेल प्राधिकरण ने छह चरणों में खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए कुल 75 लाख रुपए की राशि को मंजूरी दी है l
  • टाटा तीरंदाजी अकादमी, जमशेदपुर (झारखण्ड) 12 और 13 अप्रैल, 2022 को प्रतियोगिता के पहले चरण की मेजबानी करने के लिए तैयार है l
  • प्रतियोगिता को सीनियर, जूनियर और कैडेट श्रेणियों में रिकर्व और कंपाउंड स्पर्धाओं में आयोजित किया जाएगा l
  • पोखरण में 11 अप्रैल, 2022 को उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकॉप्टर से एक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल ‘हेलीना’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था l
  • उड़ान परिक्षण संयुक्त रूप से DRDO, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के वैज्ञानिक की टीमों द्वारा किया गया था l
  • उड़ान परिक्षण एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) से किए गए थे l
  • मिसाइल को इमेजिंग इन्फ्रा-रेड सीकर द्वारा निर्देशित किया जाता है l
  • पी गोपी कृष्णा, अध्यक्ष ने धारवाड़ में ‘विकास सिरी संपत-1111’ योजना के शुभारंभ के दौरान घोषणा की कि 1,111 दिन की जमा राशि आम जनता को 5.70% इर वरिष्ठ नागरिकों को 6.20% ब्याज का भुगतान करती है l
  • यह योजना न्यूनतम दस हजार रूपये और अधिकतम दो करोड़ रुपए जमा करने की अनुमति देती है l
  • गोपी कृष्णा के अनुसार, ग्राहकों को कम ब्याज दर का लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि यह केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है l
  • गोपी कृष्णा ने कहा कि बैंक क उद्देश्य ग्राहकों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है और उन्हें पूरे चालू वित्त वर्ष में सकरात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है l
  • कर्नाटक के धारवाड़, गडग, हावेरी, बेलगावी, बागलकोट, विजयपुरा, उत्तर कन्नड़, उड्डपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में बैंक की 629 शाखाएँ हैं l
  • 2021-22 में बैंक का पूरा कारोबार 30,750 करोड़ रूपये का था l कुल जमा राशि 17,647 करोड़ रुपए थी, जिसमें कुल 13,103 करोड़ रुपए अग्रिम थे l
  • अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने घोषणा की कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और ऑस्ट्रेलिया की रन-मशीन राचेल हेन्स को मार्च 2022 के लिए ICC मेन्स एंड विमेन प्लेयर्स ऑफ़ द मंथ नामित किया गया l
  • ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ पहल के तहत प्रशंसक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपने पसंदीदा पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए हर महीने वोट देना जारी रख सकते हैं l
  • बाबर आजम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पाकिस्तान की बहु-प्रारूप शृंखला में कई रोमांचक बल्लेबाजी प्रदर्शन किए l
  • बाबर आजम ने तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में 390 रन बनाए, जिसमें मेजबान टीम 0-1 से हार गई l
  • बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के आगे पुरस्कार प्राप्त किया और ऐसा करते हुए, अप्रैल 2021 में वापस ताज पहनाए जाने के बाद, दो मौकों पर ICC मेन्स ‘प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ का पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने l
  • राचेल हेन्स के पास ऑस्ट्रेलिया की सातवीं ICC महिला क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी के लिए सड़क पर प्रदर्शन का एक शानदार सेट था l
  • राचेल हेन्स ने आठ मैचों में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए, शीर्ष क्रम में उनके कारनामे फाइनल में उनके पक्ष के नाबाद रन के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए, जहाँ उन्होंने न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में ट्रॉफी उठाने के लिए इंग्लैंड को हराया l
  • राचेल हेन्स ने पुरस्कार के लिए साथी नामांकित सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) और लौरा वोल्वार्डट (दक्षिण अफ्रीका) को पछाड़ दिया l