Skip to content

08 April 2022 Current Affairs

08 अप्रैल 2022

  • केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ऑस्ट्रेलिया देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं l
  • Forbes अरबपति 2022 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क बने l
  • प्रो. रामदरश मिश्रा को सरस्वती सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया l
  • 1994 रंवाडा जनसंहार पर विचार का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 7 अप्रैल को मनाया गया l
  • दिल्ली राज्य के लाल किले में आयुष मंत्रालय का योग महोत्सव शुरू हुआ l
  • पशुपालन और डायरी विभाग द्वारा वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट सेवा शुरू की गई l
  • झारखण्ड राज्य ने “सरहुल महोत्सव 2022” आयोजित किया l
  • विवेक अग्निहोत्री को ओहियो स्टेट सीनेट सम्मान से सम्मानित किया गया l
  • म्यामांर देश में ऑनलाइन वन जीवों की अवैध खरीद में बढ़ोतरी दर्ज की गई l
  • लॉन्च पुस्तक “Crunch Time : Narendra Modi’s National Security Crises” के लेखक श्रीराम चौलिया है l
  • हरियाणा राज्य ने सतलुज यमुना लिंक नहर को पूरा करने के प्रस्ताव को पारित किया l
  • मुंबई शहर में कोरोना के नए वैरिएंट XE का मामला देखा गया l
  • Elon Musk ट्विटर (सोशल मीडिया) प्लेटफ़ॉर्म के निदेशक मंडल में शामिल हुए l
  • लॉन्च पुस्तक “The Maverick Effect” के लेखक हरीश मेहता है l
  • Union Bank में सुपर ऐप UnionNXT और डिजिटल प्रोजेक्ट SANBHAV लॉन्च किया l
  • DCB बैंक के MD और CEO के रूप में मुरली नटराज को नियुक्त किया है l
  • तमिलनाडु राज्य ने आपातकाल के दौरान जतना के लिए कावल उथली ऐप लॉन्च किया l
  • जियो बीपी ने TVS मोटर के साथ EV समाधानों के लिए समझौता किया l
  • वित्त वर्ष 2022 में भारत का व्यापार घाटा 88% बढ़ा l
  • फ्लिपकार्ट ने दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस एप्लीकेशन को लॉन्च किया l
  • Aleksander Vucic को सर्बिया देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया l
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम Our Planet Our Health रखा गया है l
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है l
  • जॉन जारित्सकी का निधन हुआ है, वह एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे l
  • सबसे अमीर रियल स्टेट उद्यमी राजीव सिंह बने l
  • भारत देश ने संयुक्त राष्ट्र लोकतंत्र कोष में 150000 अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया l
  • Semicon India सलाहकार समिति का विशेषज्ञ राजीव चंद्रशेखर को नामित किया गया l
  • NTPC ने GCL ग्रीन हाइड्रोजन को पाइप्ड प्राकृतिक गैस से मिलाने के लिए समझौता किया l