Skip to content

03 May 2022 Current Affairs

03 मई 2022

  • अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया गया l
  • विश्व हॉस्य दिवस 1 मई को मनाया गया l
  • रेल मंत्रालय में रेलवे दूरसंचार को अपग्रेड  सी डॉट के साथ समझौता किया l
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 की शुरुआत की l
  • शिव श्रीधर (खिलाड़ी) ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तैराकी में सात स्वर्ण पदक जीते l
  • किसी राजस्थान के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महेश नगर रेलवे स्टेशन रखा गया l
  • एशिया प्रशांत प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक में हॉन्गकॉन्ग शीर्ष स्थान पर रहा l
  • विश्व मातृ दिवस 2022, 8 मई को मनाया गया l
  • ब्राजील देश की लैंडस्केप गार्डन सिटीयो बर्ल माकर्स विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला l
  • अकाउंट Aggregator Framework पर लाइव होने वाला पहला सार्वजनिक बैंक यूनियन बैंक बना l
  • विश्व टूना दिवस 2 मई को मनाया गया l
  • लॉन्च पुस्तक “Let Me Say it Now” के लेखक राकेश मारिया हैं l
  • डिब्रूगढ़ शहर में बीमार और घालय गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा का उद्धाटन किया गया l
  • तरसेम सिंह सैनी का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध गायक थे l
  • जीन बैंक परियोजना स्थापित करने वाला पहला भारीतय राज्य महाराष्ट्र बना l
  • ICICI Bnak ने MSMEs के लिए Open for All Digital Eco System लॉन्च किया l
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय संस्था ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा के लिए Mandate Document लॉन्च किया l
  • कचरा मुख्य शहरों के लिए राष्ट्रीय व्यवहार परिवर्तन संचार ढांचा स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0  योजना के तहत शुरू किया गया l
  • Qualcomm India ने Chipset Startup की सहायता के लिए C-Dac के साथ समझौता किया l
  • भारतीय सेना की रेड शील्ड डिवीजन ने मणिपुर सुपर 50 के Mou Sign किया l
  • महाराष्ट्र राज्य ने अपना स्थापना दिवस 1 मई को मनाया l
  • गुजरात राज्य ने अपना स्थापना दिवस 1 मई को मनाया l
  • WTO के 12वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जिनेवा में किया l
  • हैदराबाद शहर में 8000 करोड़ रुपए की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाों का उद्धाटन किया गया l