Skip to content

भारत के किस-किस राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है

भारत के किस-किस राज्यों में बीजेपी भारतीय जनता पार्टी सरकार है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी का राजनीति आधार लगातार फैल रहा है. चलिए डालते हैं एक नजर कि भारत के कितने राज्यों में इस समय बीजेपी और एनडीए की सरकार है.
बीजेपी का बढ़ता असर इस तरह भारत के कुल 29 राज्यों में से 19 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी या उसके सहयोगियों की सरकारें हैं. बीजेपी की इस लोकप्रियता के पीछे निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान है. कांग्रेस के लगातार कमजोर होने का सीधा फायदा बीजेपी को मिला है.

1. उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 325 सीटें जीती हैं. और मुख्यमंत्री की गद्दी मिली फायरब्रांड हिंदू नेता योगी आदित्यनाथ को. (In the Legislative Assembly elections held in February-March 2017 in Uttar Pradesh, BJP has won 325 seats in the 403-member Assembly while performing historically with its allies. And the firefighting Hindu leader Yogi Adityanath got the throne of the Chief Minister.)
2. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी बीजेपी का झंडा लहर रहा है. 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की सत्ता में पांच साल बाद वापसी की है. त्रिवेंद्र रावत राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. (There is a wave of BJP flagging in Uttarakhand, neighboring Uttar Pradesh. In the 2017 assembly elections, the party has performed brilliantly after five years in power. Trivendra Rawat is leading the state government.)

3. बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी और भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार सत्ता में साझीदार बन गये. सरकार में भाजपा जूनियर पार्टनर के तौर पर शामिल हैं और उसके नेता सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री हैं. (Nitish Kumar’s JDU party and Bharatiya Janata Party once again became a partner in power after breaking the alliance in Bihar. The BJP is included in the junior partner in the government and its leader Sushil Kumar Modi is the Deputy Chief Minister.)
4. गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को वापस मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के लिए भेजा गया. चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस को यहां विपक्ष में बैठना पड़ रहा है. (After the 2017 assembly elections in Goa, Defense Minister Manohar Parrikar was sent back to take charge of the Chief Minister. Despite winning the maximum seats in elections, the Congress has to sit in the opposition.)
5. पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है जिसका नेतृत्व पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी एन बीरेन सिंह कर रहे हैं. वह राज्य के 12वें मुख्यमंत्री हैं. इस राज्य में भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पायी. (For the first time in the state of Manipur, the state of the northeast has become a BJP government led by former football player N. B.R. He is the 12th Chief Minister of the state. Even in this state the Congress could not make the government despite being the largest party.)
6. नवंबर 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करने जा रही है. हालांकि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित किए गए प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए. (By winning the Assembly elections in November 2017, the Bharatiya Janata Party is going to return to power. However Prem Kumar Dhumal, who was declared the Chief Ministerial candidate by the party, lost to the election.)
7. जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला. लंबी वार्ताओं के बाद बीजेपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिलकर गठबंधन सरकार बनायी. बीजेपी यहां गठबंधन में जूनियर पार्टनर है. (No party got a majority in the assembly elections held in Jammu and Kashmir in 2014. After long talks, the BJP and the People’s Democratic Party together formed the coalition government. BJP here is a junior partner in the coalition.)

8. बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 2014 के चुनावों में पार्टी को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद सरकार बनायी. संघ से जुड़े रहे खट्टर प्रधानमंत्री मोदी के करीबी समझे जाते हैं. (Manohar Lal Khattar of BJP is the Chief Minister of Haryana He formed the government after the clear majority of the party in the 2014 elections. Khattar, who is associated with the RSS, is considered close to Modi.)
9. राजस्थान में सरकार की कमान बीजेपी की वसुंधरा राजे सिंधिया के हाथों में हैं. यहां 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर कांग्रेस के अशोक गहलौत को सत्ता से बाहर किया था. (In Rajasthan, the government’s command is in the hands of BJP’s Vasundhara Raje Scindia. In the last assembly elections held here in 2013, BJP won 163 seats, out of power, Congress’s Ashok Gehlaut was out of power.)
10. गुजरात में 1998 से लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले नरेंद्र मोदी 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. फिलहाल राज्य सरकार की कमान भाजपा के विजय रुपाणी के हाथों में है. (Gujarat has consistently been the government of the Bharatiya Janata Party since 1998. Before assuming the office of prime minister, Narendra Modi has been Chief Minister of Gujarat for 12 years. At present, the state government’s head is in the hands of the BJP’s Rupai Rupai.)
11. मध्य प्रदेश पिछले 12 साल से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान विराजमान हैं. राज्य में 2003 से लगातार भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और विपक्षी कांग्रेस की हालत वहां लचर है. (Madhya Pradesh BJP’s Shivraj Singh Chauhan is in the chair of the Chief Minister of Madhya Pradesh for the last 12 years. In the state since 2003, the Bharatiya Janata Party is in power and the condition of the opposition Congress is elusive.)
12. छत्तीसगढ़ बीजेपी के रमन सिंह छत्तीसगढ़ में 2003 से लगातार मुख्यमंत्री बने हुए हैं. पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर रहे रमन सिंह के लिए निकट भविष्य में भी कोई बड़ी चुनौती फिलहाल दिखाई नहीं देती. (Raman Singh of Chhattisgarh BJP has remained chief minister since 2003 in Chhattisgarh. Raman Singh, Ayurvedic doctor from the profession, has not seen any major challenge in the near future.)
13. झारखंड में 2014 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की और रघुवर दास को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई. वह राज्य के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. (Bharatiya Janata Party won the 2014 assembly elections in Jharkhand and Raghubar Das was given the responsibility of the Chief Minister. He is the first non-tribal chief minister of the state.)
14. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की गठबंधन सरकार है. हालांकि दोनों के बीच तकरार अकसर सुर्खियों में रहती है. सरकार का नेतृत्व बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस कर रहे हैं. (There is a coalition government of the Bharatiya Janata Party and the Shiv Sena in Maharashtra. However, conflicts between the two often remain in the headlines. The government is led by BJP’s Devendra Fadnavis.)

15. आंध्र प्रदेश में 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 175 में से 102 सीटें जीतकर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी ने स्पष्ट बहुमत वाली सरकारी बनायी. राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के चार विधायक हैं जो नायडू सरकार के साथ हैं. (In the 2014 assembly elections in Andhra Pradesh, by winning 102 out of 175 seats, Telugu Desam Party’s Telugu Desam Party made a clear majority government. There are four legislators of Bharatiya Janata Party in the state assembly, which is with the Naidu government.)
16. असम में बीजेपी के सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. 2016 में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 86 सीटें जीतकर राज्य में एक दशक से चले आ रहे कांग्रेस के शासन का अंत किया. (BJP’s Sarbananda Sonowal of Assam is the Chief Minister. In the state assembly elections held in 2016, the BJP won 86 seats and ended the rule of Congress which has been running for a decade in the state.)
17. अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू मुख्यमंत्री हैं जो दिसंबर 2016 में भाजपा में शामिल हुए. सियासी उठापटक के बीच पहले पेमा खांडू कांग्रेस छोड़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश में शामिल हुए और फिर बीजेपी में चले गए. (Pema Khandu is the chief minister of Arunachal Pradesh who joined BJP in December 2016. Between the political upheaval, Pema Khandu first joined the People’s Party of Arunachal Pradesh and later went to BJP.)
18. नागालैंड पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में नागा पीपल्स फ्रंट की सरकार है. 2013 में एनसीपी के कुल चार में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गये. इसके बाद राज्य विधानसभा में बीजेपी के चार सदस्यों हो गये जो मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के नागा पीपल्स फ्रंट का समर्थन कर रहे हैं. (The Naga People’s Front Government of Nagaland is in the northeast of Nagaland. In 2013, three MLAs of the NCP joined BJP. After this, there were four members of the BJP in the state assembly, who are supporting the Naga People’s Front of Chief Minister TR Jayaliang.)
19. सिक्किम की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का एक भी विधायक नहीं है. लेकिन राज्य में सत्ताधारी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है. इस तरह सिक्किम भी उन राज्यों की सूची में आ जाता है जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकारें हैं. (In the assembly of Sikkim, Bharatiya Janata Party is not a single MLA. But Sikkim is a part of the Democratic Front National Democratic Alliance in the state. In this way Sikkim also comes in the list of states where BJP and its allies have governments.)
आप लोगो को अच्छा लगा तो इस जरूर शेयर करें अपने फ्रेंड्स को facebook और whatsaap पे.

 

raw india ये हैं RAW के 10 खतरनाक ऑपरेशंस

UPTET 2017 results टीईटी उत्तर प्रदेश रिजल्ट जारी

Oxford University में मजेदार Facts university of london