Skip to content

दिमाग तेज़ कैसे करें ! याददाश्त बढ़ाने के पांच तरीके

(दिमाग तेज़ कैसे करें) याददाश्त बढ़ाने के पांच तरीके

दिमाग तेज़ कैसे करें याददाश्त बढ़ाने के पांच तरीके

बातचीत के जरिये, आप याददाश्त बढ़ा सकते हैं l आपको करना यह है कि अगर आप किसी चीज को पढ़ते है तो अपने दोस्तों के साथ आप उस चीज पर डिस्कस करने का हमेशा प्रयास कीजिये और उस टॉपिक को आप एक-दूसरे के साथ शेयर करें l उस टॉपिक को आप पूरा समझने का कोशिश कीजिये l ऐसा करने से आपका स्मरण-शक्ति बढ़ना शुरू हो जाएगा और कोई भी टॉपिक आपको आसानी से याद हो जाएगी, दूसरी ओर आपका उस टॉपिक पर समझ भी विकसित होगी l ऐसा आप लगातार करते रहे l एक दिन आपको स्वंय उसका अनुभव होगा l उसके बाद आप किसी टॉपिक को पढेंगे तो वह आपको याद भी हो जाएगा तथा उसको अच्छे तरीके से समझ भी जाएँगे

 

दिमाग ही विद्यार्थियों का सबसे बड़ा धन होता हैं l (दिमाग तेज़ कैसे करें)

आप जो भी टॉपिक पढ़ते हैं, उसका अपने दिमाग में चित्र बनाने का प्रयास कीजिये l उसको अच्छे से पढ़ने के बाद कुछ समय तक उस चीज को अपने दिमाग में स्मरण कीजिये l जरा आप सोचिये, जब हम बच्चे थे किसी चित्र को देखकर उसका नाम जान जाते थे l अगर हम बचपन में ऐसा कर सकते थे, तो अभी क्यों नहीं हो सकता हैं ? अपने दिमाग में चित्र के माध्यम से भी आप किसी टॉपिक को आसानी से याद कर लेंगे l इस तरीके से भी आपका याददाश्त बढ़ते चले जाएँगे l

 

विद्यार्थियों का जीवन ही उनका लक्ष्य होना चाहिए l (दिमाग तेज़ कैसे करें)

ट्रिक के माध्यम से भी आप किसी टॉपिक को आसानी से याद कर लेंगे l जब आप उसको पढ़ते हैं तो उसको आप किसी नाम के साथ जोड़कर भी याद कर सकते हैं या अपने तरीके से किसी पर सेट करके याद कर सकते हैं l यह एक ऐसा तरीका हैं, अगर आप इस तरीका का पालन करेंगे तो उसको कभी भी नहीं भूलेंगे l दूसरी ओर, किसी टॉपिक को याद करने का याददाश्त भी तेज़ होता चला जाएगा 

 

विद्यार्थियों का संस्कार ही उनकी महानता दर्शाता हैं l (दिमाग तेज़ कैसे करें)

जीवन में होने वाले छोटी-मोटी गलतियों के कारण दिमाग पर ज्यादा प्रेशर न दे, क्योंकि आपको पता होना चाहिए शरीर का मुख्य अंग मस्तिष्क ही होता हैं l ऐसा करने से आप जो भी टॉपिक पढ़ेंगे, उसको भूल जाएँगे और आपके मन में कुविचार पनपने लगेंगे l जिससे आपका स्मरण-शक्ति कमजोर होता चला जाएगा l ऐसी गलती आपको कदापि नहीं करनी चाहिए l आप अपने दिमाग में पढ़ाई के साथ जरूरी बातें ही रखें l ऐसा करने से भी आपका स्मरण-शक्ति बढ़ने लगेगा l

शिक्षा ही समाज को उज्जवल बना सकती हैं l  (दिमाग तेज़ कैसे करें)

जो भी टॉपिक याद करते हैं, उसको समझने का प्रयास कीजिये और उसको आपको याद करके ही छोड़ना चाहिए l ऐसा करने से उसको पूरा समझ जाएँगे और उसके बारें में नई-नई बात आपके दिमाग में आने लगेगा l इस तरह से भी किसी टॉपिक को याद करेंगे तो आपका याददाश्त बढ़ने लगेगा l

विद्यार्थिओं का सदविचार ही शिक्षा होनी चाहिए l (दिमाग तेज़ कैसे करें)

दोस्तों, आप हमारे वेबसाइट से बने रहें l हम आपके लिए शिक्षा से जुड़ी प्रत्येक जानकारी आपके लिए लाता रहूँगा l अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक जरूर करें और आप अपने रिलेशन में शेयर भी करें l


                                                               <<< धन्यवाद >>>