Skip to content

SSC CGL Tier-1, 3 September 2016 शाम General Awareness Solved Paper

SSC CGL Previous Year Question Paper Tier-1,  3 September 2016 शाम General Awareness. Staff Selection Commission SSC CGL Exam Graduate Level Exam

SSC CGL Previous Year Question Paper-2

यह एसएससी सिजीएल एग्जाम का पुराना क्वेश्चन पेपर General Awareness का हैl एसएससी के सिजीएल परीक्षा में 3 सितम्बर 2016 शाम  के सिफ्ट में पूछा जा चूका हैl

SSC CGL Previous Year Question Paper

1. किस वायसराय के कार्यालय के दौरान भारत की राजधानी कलकत्ता से स्थानान्तरित होकर दिल्ली बनी ?
(1) लॉर्ड केनिंग
(2) लॉर्ड हार्डिंग ANSWER
(3) लॉर्ड लिटन
(4) लॉर्ड क्लाइव

2. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के राजवैद्य थे ?
(1) वासुमित्र
(2) नागार्जुन
(3) चरक ANSWER
(4) पतन्जली

3. अधीनस्थ न्यायालयों का पर्यवेक्षण कौन करता है ?
(1) उच्चतम न्यायालय
(2) जिला न्यायालय
(3) उच्च न्यायालय ANSWER
(4) संसद

4. निम्नलिखित में से कौन -सा विश्न का सर्वोच्च ‘पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार’ है ?
(1) गोल्डन बियर पुरस्कार
(2) गोल्डन पांडा पुरस्कार ANSWER
(3) गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
(4) गोल्डन पाम्स पुरस्कार

5. गैल्वेनोमीटर को, किससे जोड़ कर, वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(1) समान्तर में उच्च प्रतिरोध
(2) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध ANSWER
(3) श्रेणी में अल्प प्रतिरोध
(4) समान्तर में अल्प प्रतिरोध

6. मधुमक्खी के डंक में क्या होता है ?
(1) अम्लीय तरल answer
(2) नमक समाधान
(3) क्षारीय तरल
(4) संक्षारक तरल

7. भिन्न भिन्न प्राथमिकताओं के चलने के कारण ट्रैफिक को संभालने के लिए कौन-सी शिड्यूलिंग सर्विस का प्रयोग किया जाता है ?
(1) ट्रैफिक मैनेजमेण्ट
(2) क्यू ओ एस ट्रैफिक शिड्यूलिंग ANSWER
(3) क्यू ओ एस शिड्यूलर
(4) क्यू ओ एस मैनेजर

8. सूर्य की सबसे उपरी परत को क्या कहते है ?
(1) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(2) मंडल
(3) रेडियोएक्टिव ज़ोन
(4) कोरोना (किरीट) ANSWER

9. कोयले के किस रुप में अधिकतम प्रतिशत कार्बन पाया जाता है ?
(1) ऐन्थ्रासाइट ANSWER
(2) बिटुमिनस
(3) पीट
(4) लिग्नाइट:

10. पौधों में जाइलिन की उपस्थिति से निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(1) जल का वहन ANSWER
(2) खाद्य पदार्थ का वहन
(3) अमीनों अम्ल का वहन
(4) ऑक्सीजन का वहन

11. निम्नलिखित में से कौन सा शहर सीमान्ध्र की नई राजधानी होगी ?
(1) अमरावती ANSWER
(2) सिकन्दराबाद
(3) विजयवाड़ा
(4) विशाखापट्टनम

12. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘कृषि आय-कर’ समाप्त कर दिया है ?
(1) कर्नाटक ANSWER
(2) राजस्थान
(3) बिहार
(4) असम

13. निम्नलिखित में से कौन सी राष्ट्रीय आय के आंकलन की पद्धति नहीं है
(1) व्यय पद्धति
(2) उत्पादन पद्धति
(3) मातृका (आधात्री) प्रणाली ANSWER
(4) आय पद्धति

14. यदि किसी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची से निकालना हो तो ऐसा करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) संसद ANSWER
(3) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(4) संघ के मंत्रपरिषद

15. संकल्प’ परियोजना किस प्रयोजन से आरंभ की गई थी ?
(1) निरक्षरता उन्मूलन के लिए
(2) पोलियो उन्मूलन के लिए
(3) एड्स (एस आई वी ) समाप्त करने के लिए ANSWER
(4) बेरोजगारी समाप्त करने के लिए

16. ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यतः कहां पाई जाती है ?
(1) प्रशान्त महासागर ANSWER
(2) अटलांटिक महासागर
(3) हिन्द महासागर
(4) आर्कटिक महासागर

17. निम्नलिखित में से कौन से जीवाणु से पौधों में ‘ किरीट पिटिका’ रोग हो जाता है ?
(1) बैसिल्स थूरिंजिनेसिस
(2) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्युम्फएशियंस ANSWER
(3) स्यूडोमोनास प्रतिदीप्ति
(4) इनमें से कोई नहीं

18. यूस्टोकी नालिका’ मानव शरीर के किस भाग में स्थित होती है ?
(1) नाक
(2) कान ANSWER
(3) आंख
(4) गला

19. मस्तिष्क का कौन सा भाग मोटर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ?
(1) सेरिबैलम (अनुमस्तिष्क) ANSWER
(2) सेरीबेरम ( प्रमस्तिष्क)
(3) मेडुला
(4) पौन्स

20. दिष्ट धारा की आवृत्ति ______ है ?
(1) शून्य ANSWER
(2) 50 हर्ट्ज
(3) 60 हर्ट्ज
(4) 100 HZ

21. कौन सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से संबंध रखता है ?
(1) ऋग्वेद
(2) यजुर्वेद ANSWER
(3) सामवेद
(4) अथर्ववेद

22. प्रधान मंत्री की ‘ उज्ज्वला योजना’ किससे संबधित है ?
(1) सामाजिक रुप से पिछड़े वर्गों को एल. पी. जी. गैस के वितरण से ANSWER
(2) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को निःशुल्क बिजली के कनेक्शन देने से
(3) बच्चों को वृहत स्तर पर प्रतिरक्षण के अभियान से
(4) इनमें से किसी से नहीं है

23. ‘कृषिशास्त्र’ में किसको उन्नत किया जाता है ?
(1) पौधों और पशुओं को ANSWER
(2) फसल वाले पौधों को
(3) कृषि को
(4) केवल फलों के पौधों को

सभी सएससी सिजीएल जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन पेपर 2016:-

SSC CGL Previous Year Solved Papers

 

इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करेंl आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर लिखेंl 

ईसाई धर्म सामान्य ज्ञान साथ में पीडीऍफ़ फाइल

प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक साथ में पीडीऍफ़ फाइल