Skip to content

Famous Celebrities पढाई में जीरो, असली जिंदगी में हीरो

Famous Celebrities पढाई में जीरो, असली जिंदगी में हीरो

दोस्तों इसे पढ़ें और अपने लाइफ में एक नई उर्जा का निर्माण करें

अल्बर्ट आइनस्टाइन सापेक्षता समेत कई बड़े सिद्धांत देने वाले आइनस्टाइन ने 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया. साल भर बाद उन्होंने स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट की प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें नाकामी हाथ लगी. इसके बाद आइनस्टाइन ऐसे स्कूल वापस लौटे जहां कल्पनाशीलता को समीकरण रटने से ज्यादा महत्व दिया जाता थाl

थॉमस एडिसन बिजली का बल्ब, फोनोग्राम और मोशन पिक्चर कैमरा जैसी क्रांतिकारी मशीनें बनाने वाले एडिसन के नाम 1,000 से ज्यादा पेटेंट हैंl बीमार रहने के कारण उन्होंने काफी देर से स्कूल जाना शुरू कियाl स्कूल ने भी तीन महीने बाद ही उन्हें बाहर निकाल दियाl एडिसन की मां खुद एक टीचर थीं, उन्होंने अपने बेटे को घर पर ही पढ़ायाl Famous Celebrities

वॉल्ट डिज्नी दिन में स्कूल जाते और रात में शिकागो की कला अकादमीl यह सिलसिला ज्यादा लंबा नहीं चलाl 16 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दियाl फर्जी बर्थ सर्टीफिकेट बनाकर वह अमेरिका से फ्रांस पहुंचे और रेड क्रॉस की एंबुलेंस चलाने लगेl एंबुलेंस में कार्टून के चित्र भरे पड़े थेl यहीं से वॉल्ट डिज्नी को कार्टूनों का आइडिया आयाl देखते देखते उन्होंने सिनेमा में डिज्नी साम्राज्य खड़ा कर दियाl

चार्ली चैप्लिन कॉमेडी के सर्वकालीन महान अदाकार माने जाने वाले चार्ली चैप्लिन ने भी 13 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दियाl मां-बाप के निधन के बाद परिवार का पेट पालने के लिए वो स्टेज शो करने लगेl स्टेज शो में उन्हें मसखरे की भूमिका मिलतीl लेकिन यही भूमिका धीरे धीरे उन्हें शिखर पर ले गईl

चार्ल्स डिकेंस अंग्रेजी के महान लेखकों में शुमार चार्ल्स डिकेंस के पिता को कर्ज के कारण जेल हो गईl घर का खर्च चलाने के लिए 12 साल के डिकेंस ने स्कूल छोड़ दिया और बूट ब्लैकिंग फैक्ट्री में 10 घंटे रोज की नौकरी शुरू कर दीl इसके बाद वो कई नौकरियों और अनुभवों से गुजरे और समाज के गहरे विश्लेषण ने उन्हें कहानीकार बना दियाl Famous Celebrities

बेंजामिन फ्रैंकलिन की राजनीति, कूटनीति, लेखन, प्रकाशन, विज्ञान और अमेरिका की आजादी में अहम भूमिका रहीl वह अपने परिवार के 15वें बच्चे थेl गरीबी के चलते 10 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और प्रिंटिंग में पिता व भाई का हाथ बंटाने लगेl

हेनरी फोर्ड फोर्ड की कारें तो आपने देखी ही होंगी, इनके जनक हेनरी फोर्ड हैंl उन्हें आधुनिक उद्योगों का जनक भी कहा जाता हैl 16 साल की उम्र में फोर्ड ने स्कूल छोड़ दियाl खाली वक्त में वह घड़ियों के पुर्जे खोलते और जोड़ते रहेl बाद में फोर्ड ने ऑटोमोबाइल उ्द्योग में पहली बार एसेंबली लाइन इस्तेमाल कीl Famous Celebrities

बिल गेट्स हावर्ड यूनिवर्सिटी के सबसे मशहूर ड्रॉपआउट छात्र होने का श्रेय माइक्रोसॉफ्ट के जनक बिल गेट्स को जाता हैl कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के दो साल बाद गेट्स ने अपने बचपन के मित्र पॉल एलन (तस्वीर में बाएं) के साथ माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कीl दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार गेट्स ने अपने सॉफ्टवेयरों को जरिये कंप्यूटर को कैलकुलेटर से आगे बढ़ायाl

स्टीव जॉब्स आईफोन, आईपॉड और मैकबुक जैसी मशीनें बनाने वाले एप्पल के सह संस्थापक जॉब्स ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दीl इस दौरान उन्होंने कला की कक्षाओं में बिना दाखिले के जाना शुरू कर दियाl इंजीनियरिंग से प्यार करने वाले जॉब्स के मुताबिक कला की कक्षा ने उन्हें अद्वितीय खूबसूरती की परिभाषा सिखाईl

अजीम प्रेमजी दयालु और दिलदार भारतीय कारोबारियों में गिने जाने वाले अजीम प्रेमजी से 21 की उम्र में कॉलेज छोड़ दियाl प्रेमजी ने अपनी कंपनी विप्रो शुरू की. आज विप्रो की कीमत 11 अरब डॉलर से ज्यादा हैl प्रेमजी अपने आधे शेयर दान करने का एलान कर चुके हैंl Famous Celebrities

कर्नल हारलैंड सैंडर्स हारलैंड सैंडर्स की उम्र सिर्फ छह साल थी जब उनके पिता की मौत हुईl मां दिन भर काम करती और साथ ही पूरे परिवार के लिए खाना भी बनातीl परिवार चलाने के लिए उन्होंने स्कूल के बजाए कई काम करने शुरू कियेl इसी दौरान उन्हें नौकरीपेशा लोगों को फ्राइड चिकन बेचने का आइडिया आयाl आज दुनिया भर में उनके आउटलेट्स केएफसी (कनटकी फ्राइड चिकन) के नाम से जाने जाते हैंl

रिचर्ड ब्रैनसन डिसलेक्सिया के रोगी ब्रैनसन को पढ़ाई में काफी परेशानी होती थीl 16 साल में स्कूल छोड़ वो लंदन आए जहां उन्होंने कारोबार के गुर सीखेl वर्जिन अटलांटिक एयरवेज, वर्जिन रिकॉर्ड्स, वर्जिन मोबाइल जैसे कंपनियां खड़ी करने के बाद अब वह आम लोगों के लिए अंतरिक्ष यात्रा मुमकिन करने की तैयारी कर रहे हैंl

जेम्स कैमरन अवतार और टाइटैनिक जैसी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी फिल्में बनाने वाले निर्देशक जेम्स कैमरन भी कैलिफोर्निया में अपनी फिजिक्स की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएl उन्होंने कॉलेज छोड़ा, एक वेटर से शादी की और रोजी रोटी के लिए ट्रक चलाने लगेl 1977 में उन्होंने स्टार वॉर्स फिल्म देखी और वहीं से वह रुपहले पर्दे की ओर खिंचे चले आएl Famous Celebrities

कपिल देव क्रिकेट में वेस्ट इंडीज की बादशाहत खत्म करने और पहली बार भारत को विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव भी स्कूली पढ़ाई पूरी नहीं कर सकेl भारत के बेहतरीन ऑल राउंडरों में गिने जाने वाले कपिल को हालांकि इस बात का आज भी मलाल हैl

राजकुमारी डायना स्पेंसर ने 16 साल की उम्र में ब्रिटेन छोड़ दिया और स्विट्जरलैंड के एक स्कूल में दाखिला लियाl वहां भी वह पढ़ाई पूरी नहीं कर सकींl वह गायिकी और बेले डांस की शौकीन थीl बाद में ब्रिटेन लौटकर उन्होंने एक डे केयर सेंटर में नौकरी की, जहां उनकी मुलाकात राजकुमार चार्ल्स से हुईl शादी के बाद डायना राजकुमारी बन गईंl उनकी खूबसूरती और दरियादिली आज भी लोगों के जेहन में हैl

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 10वीं के बाद स्कूली पढ़ाई छोड़ दीl बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते 16 साल की उम्र में वो भारतीय टीम के सदस्य बने और इसके बाद तो उनके बल्ले से कीर्तिमान बरसते चले गएl

मार्क जकरबर्ग फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने भी कॉलेज बीच में ही छोड़ दियाl कॉलेज के दिनों में जकरबर्ग एक लड़की को खोजना चाहते थेl इसके लिए उन्होंने एक सोशल नेटवर्किंग साइट बनाईl दुनिया आज इसे फेसबुक के नाम से जानती हैंl फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक जकरबर्ग दुनिया के सबसे अमीर युवा हैंl आज दुनिया भर में फेसबुक के एक अरब से ज्यादा यूजर हैंl

लेडी गागा उनका असली नाम स्टेफनी योआने एंजेलिना जर्मनोटा हैl न्यूयॉर्क में आर्ट्स की पढ़ाई करने वाली स्टेफानी ने संगीत उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए कॉलेज बीच में ही छोड़ दियाl वह न्यूयॉर्क के क्लबों में परफॉर्म करने लगींl 20 साल की उम्र में उन्होंने इंटरस्कोप रिकॉर्ड्स के साथ करार कियाl आज लेडी गागा दुनिया के सबसे मशहूर गायकों में गिनी जाती हैंl

Famous Celebrities इसे शेयर करें दोस्तों

इसे भी देखें:-

रेल का इतिहास पुरी दुनिया में चीन अपना जाल फेला चुका हैl

भारतीय शिक्षा का प्रमुख घटना की महत्वपूर्ण जानकारी

आर्थिक सुधार हुआ भारत में जानिए महत्पूर्ण जानकारी