Skip to content

चींटी के बारें में महत्पूर्ण बातें – रोचक जानकारी

चींटी के बारें में महत्पूर्ण बातें – रोचक जानकारी

चींटियों के बारे में कुछ महत्पूर्ण बातें जो आप को जानना चाहिए ये बातें एक रिसर्च में सामने आया है, उसी के आधार पे में आप लोगो को जानकारी दे रहा हूँl

दुनिया भर में चींटियों की 10,000 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैंl आकार में ये 2 से 7 मिलीमीटर के बीच होती हैंl सबसे बड़ी चींटी कार्पेंटर चींटी कहलाती हैl उसका शरीर करीब 2 सेंटीमीटर बड़ा होता हैl एक चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार ढो सकती हैl

रीसर्च के अनुसार कीटों में चींटी का दिमाग सबसे तेज माना जाता हैl इसमें करीब 250,000 मस्तिष्क कोशिकाएं होती हैंl
रानी चींटी सबसे बड़ी होती हैl इसका अहम काम अंडे देना है, यह हजारों अंडे देती हैl नर चींटे का शरीर छोटा होता हैl यह रानी चींटी को गर्भवती करने के कुछ दिन बाद मर जाता हैl अन्य चींटियों का काम खाना लाना, बच्चों की देखरेख करना, और कालोनीनुमा घर बनाना हैl साथ ही रक्षक चींटियों का काम घर की हिफाजत करना होता हैl

पैरों से सुनना:- असल में चींटियां सुन नहीं सकतीं क्योंकि उनके कान नहीं होतेl हालांकि ये जीव ध्वनि को कंपन से महसूस कर सकते हैंl आसपास की आवाज को सुनने के लिए ये घुटने और पांव में लगे खास सेंसर पर निर्भर करते हैंl

चींटियों के दो पेट होते हैंl एक में खुद के शरीर के लिए खाना होता है और दूसरे में कालोनी में रहने वाली दूसरी चींटियों के लिए खाना होता हैl

रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वह 20 साल भी जीवित रह सकती हैl उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैंl और अगर रानी मर जाती है तो कुछ ही दिनों में चींटियों की कालोनी नष्ट हो जाती हैl

चींटियों की हर कालोनी की एक तय सीमा होती हैl वे लगातार अपनी सीमा का विस्तार करने की कोशिश करती रहती हैंl अगर ऐसा होता है तो युद्ध छिड़ जाता है जो अक्सर कई घंटों तक या कई बार कई हफ्तों तक भी चलता हैl

इसे भी देखें:- इंसान की शारीर से जुरी महत्पूर्ण बातें – रोचक जानकारी